रियलमी C11 भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसे बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स की C-सीरीज में नए फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ आता है। फोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच और पतले बेज़ेल्स मिलते हैं। रियलमी C11 दो कलर ऑप्शन और सिंगल रैम और स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। भारत से पहले इसे मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है।
रियलमी C11: भारत में कीमत और कलर ऑप्शन
- रियलमी C11 को सिंगल 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7,499 रुपए है। यह दो कलर ऑप्शन रिच ग्रीन और रिच ग्रे में उपलब्ध होगा।
- इसे 22 जुलाई दोपहर 12 बजे (दोपहर) से फ्लिपकार्ट और रियलमी वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। जल्द ही इसे रियलमी के ऑफलाइन पार्टनर्स के माध्यम से बेचा जाएगा।
रियलमी C11 स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन
- डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाले रियलमी C11 एंड्ऱॉयड 10 पर बेस्ड रियलमी UI पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच एचडी प्लस (720×1,600 पिक्सल) मिनी ड्रॉप डिस्प्ले है जिसमें 88.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात और 20: 9 आस्पेक्ट रेशो मिलता है। फोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम है।
- फोटोग्राफी के लिए रियलमी C11 में f/2.2 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 पोर्ट्रेट लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का सेंसर है जिसमें f/2.4 का लेंस है, जो वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच में दिया गया है।
- स्टोरेज की बात करें तो रियलमी C11 में 32 जीबी का स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
- फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर शामिल हैं।
- फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 164.4×75.9×9.1 एमएम है और यह सिर्फ 196 ग्राम वजनी है।