8 इन्फोग्राफिक्स में कोरोना की ABCD: कितने देशों में अब तक एक भी मामला नहीं? कितने देशों में तीन महीने से नहीं आया एक भी केस?

कोरोनावायरस से जूझते-जूझते दुनिया को साढ़े 6 महीने से ज्यादा हो गए। इसदौरानकोरोना के मामले भी1.5 करोड़ तक पहुंच गए। मरने वालों की संख्या भी 6 लाख के पार हो गई। लेकिन, इन सब बातों के बीच भी अभी भी कुछ ऐसी बातें हैं, जो इस कोरोनाकाल में थोड़ी राहत देती हैं। जैसे-दुनिया के 22 देशों में कोरोना अब तक पहुंचा ही नहीं है। तीन देश ऐसे हैं, जहां तीन महीने से कोरोना के मामले नहीं आए। कुछ देश ऐसे भी हैं जहां कोरोना के मामले आ तो रहे हैं, लेकिन वहां एक भी मौत नहीं हुई।

8 इन्फोग्राफिक्स के जरिए समझने की कोशिश करेंगे कि कौन-सी बातें राहत देती हैं…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Coronavirus Infographics | Coronavirus Not Affected Countries Name, Know Which Countries That Have Not Reported A Single Cases Of Covid-19