8 राज्यों के 29 एयरपोर्ट्स 9 मई तक बंद:नई एडवाइजरी जारी, डबल सुरक्षा जांच होगी, 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा; पंजाब में स्कूल बंद

पाकिस्तान के भारत पर ड्रोन अटैक के बाद सिविल एविएशन डिपॉर्टमेंट ने नई एडवाइजरी जारी की है। अब यात्रियों को ज्यादा डबल सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। इसको लेकर एअर इंडिया, आकासा, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइन ने भी यात्रियों को 3 घंटे तक पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा है। साथ ही अकासा एयरलाइन ने 7 किलो लगेज की लिमिट भी तय की है। जो यात्री अपने साथ कैरी कर सकते हैं। इससे पहले ही केंद्र ने 8 राज्यों के 29 एयरपोर्ट्स 9 मई तक बंद कर दिए थे। ये राज्य- जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश हैं। गुरुवार को 430 फ्लाइट्स कैंसिल की गई है। ये देश की डेली फ्लाइट्स का 3% है। पाकिस्तान में भी 147 फ्लाइट्स कैंसिल हैं, जो डेली फ्लाइट्स का 17% है। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने एयरपोर्ट्स की सिक्योरिटी को लेकर CISF के डायरेक्टर जनरल से बात की। इधर, पंजाब, जम्मू-कश्मीर सहित देश के कई राज्यों में स्कूल बंद किए गए हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। फ्लाइट ऑपरेशन से जुड़े अन्य अपडेट्स… एयरलाइंस की एडवाइजरी देखें… 1. एअर इंडिया 2. अकासा एयरलाइंस 3. इंडिगो एयरलाइंस 4. स्पाइसजेट ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉर्डर स्टेट अलर्ट पर… 1. पंजाब: 6 जिलों में स्कूल बंद, पुलिस की छुट्टियां रद्द 2. हरियाणा: हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल 3. राजस्थान: 4 जिलों में स्कूल बंद, बॉर्डर सिक्योरिटी बढ़ाने के निर्देश 4. जम्मू-कश्मीर: 10 जिलों में स्कूल बंद, हाई सिक्योरिटी 5. लेह-लद्दाखः ड्रोन-UAV उड़ाने पर बैन 6. त्रिपुरा: अगरतला हवाई अड्‌डे ने BSF सुरक्षा की मांग की एयर स्ट्राइक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… ऑपरेशन सिंदूर- जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से फिर फायरिंग:आर्मी ने जवाब दिया; कल भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की, 100 आतंकी मारे पाकिस्तान के गुजरांवाला पर आज फिर ड्रोन अटैक का दावा:PAK अधिकारी ने कहा- एक दिन पहले 125 फाइटर जेट्स की जंग हुई आतंकी मसूद अजहर की बीवी, बहन समेत क्या पूरा कुनबा खत्म; ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने कैसे 25 सालों का बदला लिया ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LOC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया