रविवार, 6 सितंबर 2020 को टैरो कार्ड्स के मुताबिक 12 में से 8 राशियों के लिए दिन कई मायनों में बहुत खास रहने वाला है। कुछ लोगों को आराम और सेहत में सुधार करने का मौका मिल सकता है। कुछ लोगों को दूर स्थानों से अच्छी सूचना मिल सकती है। वहीं, 4 राशियों के लिए दिन विपरीत परिस्थितियों वाला रह सकता है। मेष राशि वालों के लिए परिस्थितियों में बदलाव लाने की कोशिश करने का, वृष राशि वालों के लिए दिन पारिवारिक जिम्मेदारियों पर ध्यान देने का, मिथुन राशि वालों के लिए एक से ज्यादा अवसर मिलने का है दिन। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से।
- मेष – The Hanged man
काफी समय से अगर एक ही बात में मन है तो उसे देखने का नजरिया बदलने से आपके सारे सवाल के जवाब मिल जाएंगे। परिस्थिति को आप बदलना चाहते हैं, लेकिन हम जब तक अपनी परिस्थिति से मिली सीख को समझ नहीं पाते तब तक परिस्थिति में बदलाव नहीं आएगा। जीवन के कोई पैटर्न को बदलने की जरूरत है। उस बारे में आपको एहसास भी हो जाएगा। नए विद्या की प्राप्ति होगी। कठिन समस्या का समाधान मिलेगा।
करियर – नौकरी में परमानेंट पॉजिशन मिलने की संभावना है।
लव – अपनी बात पर अड़े रहना पार्टनर को दुःखा सकता है।
हेल्थ – एसिडिटी से सर में भारीपन महसूस होगा
- वृषभ – The Empress
घर परिवार और काम का संतुलन बनाना आपको बखूबी आता है। फिर भी आज पारिवारिक जीवन की तरफ ज्याद आकर्षित रहेंगे। फूड इंडस्ट्री से जुड़े लोग आज व्यवसाय में परिवर्तन लाने की कोशिश करेंगे। घर की कन्या चिंता का विषय होगी। होटल इंडस्ट्री के लोगों को स्टाफ में बदलाव लाने की आवश्यकता है। घर से जुड़े काम करने वाले व्यक्ति की उन्नति होगी। घर काम के लिए मनचाहा स्टाफ मिलेगा। घर की जेष्ठ महिला किसी पेचिदे सवाल का हल दे सकती है या आपका भावनात्मक मार्गदर्शम कर सकती है।
करियर – फैशन इंडस्ट्री के लोगों को अपने बिजनेस से जुड़ी नीति में बदलाव लाना होगा।
लव – रिलेशनशिप में स्त्री का वर्चस्व होगा।
हेल्थ – महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या तकलीफ देगी।
- मिथुन – The Star
आज आपको दो नए और अलग अवसर प्राप्त होंगे। जिनका चुनाव करना आपके लिए कठिन होगा। दोनों अवसर आपके लिए लाभदायी रहेंगे। फिर भी चुनाव करते समय मन विचलित रहेगा। किसी दूर के रिश्तेदार से मुलाकात होगी, जो आपको आनंद देगी। यदि आप वॉटर बोरिंग करना चाहते हैं तो उचित व्यक्ति से मुलाकात होगी। कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़ी समस्याएं दूर होगी। चांद की छाया में अपनी विशलिस्ट बनाए तमन्ना जल्दी पूरी होगी।
करियर – सरकारी कामों में प्रगति हो सकती है।
लव – पति पत्नी एक दूसरे के प्रेरणा बने रहेंगे।
हेल्थ – मानसिक तनाव पीठ दर्द का कारण हो सकता है।
- कर्क – The Strenth
पिछले कई दिनों से जीवन में बदलाव और तनाव दोनों है। आज इन्हीं बातों का हल आप अपनी इच्छा शक्ति द्वारा ढूंढ लेंगे। आप मेहनती हैं और आपकी मेहनत का फल आपको मिल रहा है। आज का दिन थोड़ी और मेहनत लेने की जरूरत है। जिससे आपका आगे का सफर और सुखद होगा। किसी नई बात को सीखने की इच्छा जल्दी पूरी होगी। परिवार में पिताजी से ज्यादा स्नेह मिलेगा। काम करते समय कपूर की तीन टिकिया जलाकर शुरू करें। अनचाही समस्याएं दूर होंगी।
करियर – मार्केटिंग में काम करने वालों की विशेष प्रगति होगी।
लव – अपनी साहसी वृत्ति से पार्टनर को आकर्षित करेंगे।
हेल्थ – अकेले में बिताया समय मानसिक और शारीरिक थकान दूर करेगा।
- सिंह – 3 of cups
मित्र परिवार के साथ बिताया समय एक दूसरे को समझने में मदद करेगा। आपका फ्रेंड सर्किल बड़ा है लेकिन सभी लोग आपके मित्र बने रहे, यह जरूरी नहीं है। घर की बातों की चर्चा बाहरी व्यक्ति से ना करें। ऑर्गेनिक फार्मिंग या नर्सरी व्यवसाय आपको आकर्षित करेगा, लेकिन यह आप अपने हॉबी के तौर पर ही रखें। इसको व्यवसाय का रूप देने में हड़बड़ी ना करें।
करियर – पार्टनरशिप में किया हुआ काम अधिक फायदा देगा।
लव – मित्र द्वारा किसी से मुलाकात होगी जो रिलेशनशिप में परिवर्तित हो सकती है।
हेल्थ – शराब आदि पीने वाले अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
- कन्या – The Magician
दिन की शुरुआत में उत्साहवर्धक खबर मिलेगी। अपनी कला और ज्ञान से नई चीज का निर्माण होगा। पैसे संभाल कर खर्च करें। अपनी जरूरतों को पूरा करने में ध्यान दें। उचित वास्तु किराए पर मिलेगी, जिसमें आपका वास्ता अगले 2 से 3 सालों तक होगा। पुरखों से मिली जमीन विवाद का कारण होगी। जिसका हल समझौते से ही मिलेगा। कोर्ट कचहरी का काम टालने की कोशिश करें।
करियर – कला शाखा के विद्यार्थी नए उपक्रम की शुरुआत करेंगे।
लव – पार्टनर का ईगो आपका मन दुःखा सकता है।
हेल्थ – चश्मे का नंबर चेक करें। सिर दर्द को अनदेखा न करें।
- तुला – 10 of cups
परिवार से मानसिक और आर्थिक रूप में सहयोग मिलेगा। परिवार के किसी पुरुष को पार्टनरशिप में लेकर शुरू किया बिजनेस कामयाब रहेगा। घर के बिजनेस में आर्थिक प्रगति, रिश्तेदारों से मेलजोल बना रहेगा। आज का पूरा दिन परिवार के साथ व्यतीत करेंगे। नए काम की योजना में गलतियां होंगी। घर से जुड़ा बड़ा निर्णय अभी न लें। घर खरीदने के लिए लोन पास होने में देरी होगी।
करियर – स्पर्धा परीक्षा की तैयारी में यश मिलेगा।
लव – पार्टनर के साथ बिताया समय रिश्तो में फिर से मिठास भर देगा।
हेल्थ – 6 साल से कम उम्र के बच्चों को पेट दर्द हो सकता है।
- वृश्चिक – 4 of wands
आज के दिन का पूरा आनंद लें। पढ़ाई में अद्भुत जागरूकता और रुचि होगी। विवाह योग्य व्यक्ति मनचाहा साथी पाने में कामयाब होंगे। परिवार के साथ गेट टू-गेदर का मौका मिलेगा। जीवन प्रति जो भी तनाव था, वह सब दूर हो जाएगा। पति पत्नी मिलकर किसी कार्य को आगे बढ़ा सकते हैं और उस कार्य में तुरंत तरक्की भी देख पाएंगे। काम करते वक्त कायदे के दायरे में रहकर ही काम करें, जिस भी काम को आज हाथ लगाएंगे उस अवसर का सोना होगा।
करियर – किसी भी प्रकार के कैरियर में तुरंत पैसा पाने का अवसर प्राप्त होगा
लव – पार्टनर्स में विश्वास अधिक दृढ़ होगा।
हेल्थ – शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहेगा।
- धनु – Knight of pentacles
कभी परिस्थिति चाह कर भी आगे नहीं बढ़ती क्योंकि या तो आप तैयार नहीं हैं या फिर आपके पास बेहतर मौका नहीं है। आपके जीवन की स्थिरता स्थायी नहीं है। इस बात का ध्यान रखें। यदि आप जीवन में कुछ बदलाव लाना चाहते हैं तो यह उचित समय नहीं है। पैसों से जुड़ा प्रस्ताव सोच समझकर ही रखें। यदि पार्टनरशिप की बात हो रही हो, तो समान भागीदारी नुकसान देगी। युवाओं को आज खास ध्यान मिलेगा।
करियर – अपने काम के साथ एक और पैसा कमाने का जरिया प्राप्त होगा।
लव – पार्टनर की आर्थिक प्रगति से संतोष प्राप्त होगा।
हेल्थ – रीढ़ की हड्डी या पेट दर्द सुबह में सता सकता है।
- मकर – Page of cups
आप भाग्य पर ज्यादा निर्भर हो रहे हैं। जीवन में किस्मत के साथ-साथ कर्म करना भी जरूरी है। आलस टालें, महत्वपूर्ण काम दिन की शुरुआत में करें। किसी लक्ष्य को पाने के लिए बहुत सारा काम लक्ष्य की दिशा में करना पड़ेगा। अगर बातें मनचाही ना हो रही हों तो संयम से काम लें। आज आपको जो आपने किया ही नहीं है. ऐसे काम के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। खुद को सही साबित करने की कोशिश व्यर्थ होगी। इसलिए, सोच समझकर परिस्थिति का सामना करें।
करियर – पैसों से जुड़े व्यवहार में पारदर्शिता जरूरी है।
लव – युवा कपल्स के लिए दिन परेशानी से भरा होगा।
हेल्थ – अति शीतल और अति गर्म पदार्थ का सेवन न करें।
- कुंभ – Death
अपना काम करने के लिए किसी के आगे झुकने की जरूरत नहीं है। सरकारी ऑफिसर को किसी घटना का अचानक सामना करना पड़ेगा। आज का दिन आने वाले दिनों की योजना में लगाएं। घर के बच्चों से नई बात सीखने को मिलेगी। बच्चों के साथ बिताया समय भावनात्मक नजदीकियां बढ़ाएगा।
करियर – किसी भी काम की योजना बनाकर ही करें।
लव – पूर्व प्रेमी से मुलाकात फिर से रिश्ता जोड़ने का अवसर नहीं है। यह ध्यान रखें।
हेल्थ – शारीरिक तकलीफ का हल भावनात्मक स्तर पर काम करने से मिलेगा।
- मीन – 7 of swords
आपके मन की कोमलता का कोई फायदा उठा रहा है। अपने दायरे से बाहर निकलकर किसी की मदद ना करें। मित्र दिए हुए पैसे मिलने की संभावना न के बराबर रहेगी। आईटी में काम करने वाले अपने काम से जुड़े कार्य पर ही ध्यान दें। आपको और नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। पुराने फंसे हुए मामले का हल नियमों के साथ ही मिलेगा।
करियर – इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े लोगों को कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है।
लव – पार्टनर आपके साथ दुर्व्यवहार कर सकता है।
हेल्थ – खानपान पर काबू रखना होगा।