पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय और हालसा के कार्यकारी अध्यक्ष एवम न्यायमूर्ति राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण हालसा द्वारा शुक्रवार को पहली ई-लोक अदालत डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित की गई। लोक अदालत में 806 मामले रखे गए थे जिनमें से 513 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुड़गांव मन मोहन ढोंचक और जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रदीप चौधरी ने स्वयं बेंचेज़ पर जाकर ई लोक अदालत के संचालन का दौरा किया। पैनल अधिवक्ताओं ने ई-लोक अदालत के दौरान समझौता तैयार करने में न्यायालयों और डीएलएसए की मदद की।