9वीं से 12वीं तक के छात्र 21 से स्कूल में टीचर्स से मिल सकेंगे

कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 6 महीने से घर बैठे स्टूडेंट अब 21 सितंबर के बाद छात्र- छात्राएं अपने-अपने स्कूलों में टीचर्स की सलाह लेने के लिए जा सकेंगे। हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अवगत करवाया है कि वह अपने जिलों के स्कूलों के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी करवाएं। क्योंकि कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों को मार्गदर्शन एवं परामर्श लेने के लिए स्कूल में आने की अनुमति दे दी है। हालांकि दिशा निर्देशानुसार कंटेनमेंट जोन के छात्रों को स्कूल आकर अध्यापकों से मिलने की अनुमति नहीं होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी इंदू बोकन ने बताया कि स्कूलों को स्कूल खोलने के संबंध में लिखित राय और स्कूल प्रबंधन समिति की बैठकों का आयोजन 21 सितंबर तक पूरा करना होगा। इससे पहले शिक्षा निदेशालय सर्वे के माध्यम से अभिभावकों की राय जान चुका है। वहीं विद्यालय प्रबंधन समितियों की बैठक का आयोजन भी 21 सितंबर से पहले करवाया जाएगा ताकि स्कूल खोलने के बारे में सहमति पर एसएमसी की राय को रिकॉर्ड में लिया जा स।के अगर इस मीटिंग में 60 फीसदी से अधिक अभिभावक स्कूल खोलने के बारे में सकारात्मक रुख करते हैं तो अनलॉक 4 में स्कूलों के बच्चों को बुलाया जा सकेगा। इन बैठकों का आयोजन 21 सितंबर से पहले किया जाना है। शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि जो भी छात्र शिक्षकों से मिलने पहुंचते हैं उन्हें अभिभावकों से अनुमति लेनी होगी। यह लिखित अनुमति को छात्रों द्वारा स्कूल में जमा कराया जाएगा। छात्र स्कूल में किसी भी परामर्श के लिए जा सकेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today