कोरोना: 24 घंटे में 19 हजार 148 नए केस, 434 लोगों ने गंवाई जान

देश में कुल मरीजों की संख्या 6 लाख 4 हजार 641 है, जिसमें 17 हजार 834 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अब तक करीब 3 लाख 60 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या करीब 2 लाख 27 हजार है.

सांकेतिक तस्वीरसांकेतिक तस्वीर

credit-aajtak.in

नई दिल्ली, 02 जुलाई 2020, अपडेटेड 10:05 IST

  • कुल मरीजों का आंकड़ा 6 लाख के पार
  • अब तक 17 हजार 834 लोगों की मौत

देश में कोरोना के मामले 6 लाख को पार कर गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 6 लाख 4 हजार 641 है, जिसमें 17 हजार 834 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अब तक करीब 3 लाख 60 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या करीब 2 लाख 27 हजार है.

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 19 हजार 148 नए मामले सामने आए हैं और 434 लोगों की मौत हो गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 1 जुलाई तक कुल 90 लाख 56 हजार 173 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें से 2 लाख 29 हजार 588 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

महाराष्ट्र- प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है. अभी कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 80 हजार 298 है, जिसमें 8 हजार 53 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 93 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, एक्टिव केस की संख्या 79 हजार से अधिक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *