सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई आकर जांच कर रही है। इसी बीच शनिवार को एक न्यूज चैनल ने सुशांत के घर के दो पूर्व स्टाफ मेंबर्स से बात करते हुए रिया के आने के बाद सुशांत के जीवन में आए बदलावों के बारे में पूछा।
बातचीत के दौरान स्टाफ के दोनों पूर्व सदस्यों ने बताया कि रिया चक्रवर्ती के आने के बाद सुशांत की जिंदगी बदल गई थी। पहले वे काफी उत्साही रहते थे और काम को लेकर भी अप टू डेट रहा करते थे। लेकिन रिया के आने के बाद उनका जीवन बदल गया, उनकी तबीयत खराब रहने लगी, उनका काम कम हो गया और रिया ही उनको नियंत्रित करने लगी।
रिया के कहने पर मुझे हटा दिया गया
एबीपी न्यूज से हुई बातचीत में सुशांत के पूर्व कुक अशोक कुमार खासू ने बताया, ‘मैंने साल 2016 से सितंबर 2019 के बीच सुशांत के घर बतौर कुक काम किया। सितंबर में मैं अपने घर नेपाल गया था, उसके बाद अक्टूबर में जब मैं वापस आया तो सुशांत सर और रिया यूरोप ट्रिप पर गए थे। तब मुझे हाउस मैनेजर सेमिल मिरिंडा ने बताया कि रिया के कहने पर मुझे हटा दिया गया है। ये सभी दिवाली के आसपास 27-28 अक्टूबर को वापस आए थे। लेकिन मैंने इस बारे में उनसे बात नहीं की।’
हमें नहीं पता चला कि वे डिप्रेशन में हैं
सुशांत के डिप्रेशन से जूझने से जुड़े सवाल पर अशोक ने कहा, ‘जब तक मैं वहां था तब तक कभी ऐसा नहीं लगा कि वे डिप्रेशन में थे। उस वक्त सुनने में आया था कि वे चेकअप के लिए हॉस्पिटल गए थे तो उस समय कहा गया था कि उन्हें डेंगू है। अभी पता चल रहा है कि उन्हें डिप्रेशन की बीमारी थी। डिप्रेशन में थे तो अबतक ये बात क्यों छुपाई गई, उनके परिवार वालों को किसी को नहीं पता इस बारे में। स्टाफ तक को पता नहीं था कि वो डिप्रेशन में हैं। ये सब बातें सामने आनी चाहिए।’
सर खुद फिल्मों को मना कर रहे थे
सुशांत के पास फिल्में नहीं होने के बारे में अशोक ने कहा, ‘ऐसा नहीं था कि उनके पास फिल्में नहीं थी, वो तो खुद ही फिल्मों को मना कर रहे थे, वे कहते थे कि मैं दो-चार महीने आराम करूंगा और अभी कोई फिल्में नहीं करूंगा।’
रिया ने कई लोगों को हटाया, सर ने कभी ऐसा नहीं किया
सुशांत की लाइफ पर रिया का कंट्रोल होने को लेकर अशोक ने कहा, ‘जब तक मैं था तब तक मुझे ऐसा नहीं लगा। फिर मुझे हटाने तक मुझे कोई शक नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद उनके एक बॉडीगार्ड और एक अकाउंटेंट को भी हटा दिया गया, तो हम तीनों ने इस बारे में बात की थी कि ऐसा क्या हुआ कि पुराने स्टाफ को हटाया जा रहा है।’ आगे उसने कहा, ‘सुशांत सर ने कभी किसी ओल्ड स्टाफ को नहीं हटाते थे। पहले भी लोग जाते थे, लेकिन वो अपनी मर्जी से छोड़कर जाते थे। उनकी जगह दूसरा स्टाफ आता था। लेकिन सर ने खुद किसी को कभी नहीं निकाला।’
रिया के आने के बाद बदलने लगे सुशांत
उधर सुशांत के स्टाफ में काम कर चुके एक अन्य सदस्य ने भी एबीपी न्यूज से बात की और बताया, ‘जब मैंने वहां काम शुरू किया तब वो पूरी तरह ठीक थे, उनका रुटीन फिक्स था। नाश्ता, जिम, शूटिंग सबकुछ सही चल था। रिया के आने के बाद स्टाफ चेंज होने लगा और उनमें बदलाव महसूस होने लगा। रिया के आने के बाद स्टाफ के कई लोगों को बदला गया। घर से लेकर ऑफिस तक कई लोगों को बदला गया।’
रिया के आने के बाद सर का उत्साह कम हो गया
उस पूर्व मेंबर ने बताया, ‘रिया के आने से पहले तक वे काफी उत्साहित रहा करते थे, बाद में वैसे नहीं रहे। पहले हर काम को बहुत अच्छी तरह से करते थे, रिया के आने के बाद उनमें बदलाव आ गए। बीच में उनकी तबीयत थोड़ी खराब रहने लगी, वे दवा वगैरह लेते तो हमने कभी ध्यान नहीं दिया। हमें नहीं पता था कि क्या चल रहा है, लेकिन वे काफी बदल गए थे।’
रिया का व्यवहार बिल्कुल भी सही नहीं था
रिया के बारे में बात करते हुए उस पूर्व स्टाफ मेंबर ने कहा, ‘रिया का व्यवहार सही नहीं था, उनके आने के बाद सब कुछ उल्टा हो रहा था, सुशांत सर पहले जैसे नहीं रहे, घर और ऑफिस का स्टाफ बदल दिया गया और ये सब रिया के इशारों पर ही हो रहा था। जब तक मैं था तब तक वे कोई दवाई नहीं खाते थे। हमें कभी पता नहीं चला कि वो किसी तरह की दवा ले रहे हैं।’
सुशांत सर कमजोर दिल के नहीं थे
आगे उसने कहा, ‘रिया उनके जीवन में काफी हस्तक्षेप करती थीं। घर पर रिया के दोस्त और रिया का भाई ये सभी आते थे। पार्टियां भी होती थीं। पहले सुशांत की बहन भी आती थीं, लेकिन रिया के आने के बाद उन्होंने आना बंद कर दिया था, और सिर्फ रिया के परिजन ही आते थे।’ उसने कहा, ‘सुशांत सर कमजोर दिल के नहीं थे, उनके पास किसी चीज की कमी नहीं थी। अपनी मर्जी से वे ऐसा कदम नहीं उठा सकते।’