महिला से मोबाइल फोन छीनने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच एनआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता धारणा यादव के अनुसार आरोपी सूरज और सनी ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपी सन्नी ने बताया कि उसे अपने दोस्त को 5000 रुपए देने थे। इसलिए उसने दोस्त सूरज के साथ मिलकर सेक्टर-19 ओल्ड फरीदाबाद की तरफ जा रही एक महिला से मोबाइल फोन छीना था। यह मामला ओल्ड फरीदाबाद थाने में दर्ज किया गया था। सन्नी ने बताया इस वारदात को अंजाम देने के लिए वह अपने मामा की बाइक मांगकर लाया था। आरोपियों को 28-29 सब्जी मंडी कट से गिरफ्तार किया गया।