ईद पर लगी डयूटी में देरी से पहुचे 36 पुलिसकर्मी सस्पेंड

ईद पर लगी डयूटी में 36 पुलिसकर्मी समय पर नहीं पहुँचे, जिस कारण लापरवाही बरतने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। भारी पड़ गया। यह करवाई नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी विजयंता आर्या के आदेश पर हुई। रिजर्व ड्यूटी के लिए इन जवानों को सुबह पांच बजे तक रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था, जो सुबह 6.30 बजे तक रिपोर्ट नहीं कर सके। यह पता चलते ही इसके आरआई रिजर्व इंस्पेक्टर के अलावा 35 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। इसमें थाने का कोई पुलिसकर्मी नहीं है। जिन पुलिस कर्मियों पर एक्शन हुआ वे सभी डीसीपी आॅफिस, सीएडब्ल्यू सेल व अन्य यूनिट से जुड़े हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ईद त्यौहार के मद्देनजर शुक्रवार को ऑफिस स्टाफ व अन्य को सुबह पांच बजे अरेंजमेंट ड्यूटी के निर्देश दिये गए थे। ज्यादातर पुलिसकर्मी तो पहुंच गए, किंतु इन पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती और वे समय पर नहीं पहुँच सके। उन्हें लगा शायद डीसीपी इतनी सुबह नहीं आएंगी। इन पुलिस कर्मियों के डयूटी पर नहीं पहुँचने पर डीसीपी ने उनकी लोकेशन के बारे में पता लगाया, जहाँ कोई रास्ते में होने की बात कहने लगा तो कोई गेट पर पहुंच चुका हूं कहने लगा। इससे पहले डीसीपी इलाके में राउंड भी लगा चुकी थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

36 policemen suspended after delay in duty on Eid