मुंबई में बिहार पुलिस ने कहा-रिया से अभी पूछताछ नहीं, वे हमारी निगरानी में

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अात्महत्या मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की चार सदस्याें की टीम ने कहा है कि हम अभी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ नहीं करेंगे, लेकिन वे हमारी निगरानी में हैं। बिहार पुलिस की टीम बांद्रा पुलिस थाने पहुंची। इसके बाद पत्रकाराें ने जब उनसे पूछा कि क्या रिया चक्रवर्ती से पूछताछ होगी? जवाब में इंस्पेक्टर कैसर आलम ने कहा, “अभी इसकी जरूरत नहीं है। वे हमारी निगरानी में हैं।’

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीआरपीसी के तहत रिया काे नाेटिस भेजकर जांच में सहयाेग करने काे कहा गया है। बिहार पुलिस ने सुशांत की बहन श्वेता सिंह, अंकिता लाेखंडे, सुशांत के रसाेइए, उनके दाेस्त और काउंसलर सहित अन्य से पूछताछ की है। पुलिस ने सुशांत के बैंक खाताें की जांच की है। बिहार पुलिस फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी से भी पूछताछ कर सकती है। वहीं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शनिवार को पीएम मोदी मोदी काे चिट्ठी लिखकर अपने भाई की मौत के मामले में दखल देने और यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि सबूताें से छेड़छाड़ न की जाए।

बिहार बनाम महाराष्ट्र का झगड़ा न बनाए विपक्ष: उद्धव ठाकरे
मुंबई पुलिस की जांच पर उठ रहे सवालाें पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चुप्पी ताेड़ी अाैर कहा कि मुंबई पुलिस पर सवाल न उठाएं। पुलिस जांच कर रही है, जो भी दोषी होगा, उसे सजा भी देंगे। मेरी अपील है कि इस केस को महाराष्ट्र और बिहार के बीच झगड़े की वजह न बनाया जाए। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र पुलिस से जांच में बिहार पुलिस का सहयाेग करने की अपील की है। बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कहा कि अगर सुशांत परिवार कहेगा ताे मामले की जांच सीबीअाई काे साैंपी जा सकती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bihar Police in Mumbai said – Riya not yet questioned, they are under our supervision