लोगों के तानों से तंग आकर बदला फैशन सेंस, अफ्रीका के सबसे स्टाइलिश इंसान का दावा करने वाले जेम्स के पास अब 160 सूट, 200 जोड़ी जूते और 300 टोपियां हैं

जेम्स मैना खुद को अफ्रीका का सबसे स्टाइलिश इंसान मानते हैं। केन्या के नैरोबी में रहने वाले जेम्स के पास 160 सूट, 200 जोड़ी जूते और 300 टोपियां हैं। इतना ही नहीं इनके पास हर रंग का फोन कवर, पेन, मोजे जैसी एसेसरीज हैं। हाल ही में इनका कोविड लुक वायरल हो रहा है। जिसमें जेम्स अलग-अलग रंग कपड़ों के मैचिंग मास्क के साथ नजर आ रहे हैं।

कभी इनके पास मात्र एक शर्ट थी
जेम्स जब नैरोबी आए थे तो भी इनके पास सिर्फ एक शर्ट थी, लोग इनको देखकर मजाक उड़ाते थे। शहर के लोग इन्हें इसलिए जानते हैं क्योंकि इनके पिता फ्रीडम फाइटर थे। इसी बात से तंग आकर जेम्स ने अपना अलग तरह का फैशन सेंस डेवलेप किया। अब वह हल्के और चमकदार रंग वाले ऐसे कपड़े पहनते हैं जो उन्हें चर्चा में बनाए रखते हैं। जेम्स जहां भी जाते हैं लोगों की नजर इन पर थम जाती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Self-Proclaimed ‘Most Stylish Man in Africa’ Adapts to Covid-19 Pandemic meet james maina