टीवी शो ‘रामायण’ के राम बोले- महान प्रयासों से हमें ये दिन देखने का‌ सौभाग्य मिला, और सीता बोलीं- इस साल दिवाली जल्दी आ गई

सिया राममय सब जग जानी करहुं प्रनाम जोरि जुग पानी.. राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर चौतरफा यही नजारा दिख रहा है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स इस अद्भुत दिन के लिए अपनी भावनाएं रख रहे हैं। इसी कड़ी में सबसे पहले टीवी शो रामायण के राम और सीता की प्रतिक्रिया सामने आई है। दोनों ने ही सोशल मीडिया के जरिए इस दिन को बरसों की कोशिशों का नतीजा बताया।

अरुण ने कहा दिव्य युग का शुभारंभ

अरुण गोविल ने भगवान राम के मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए दो ट्वीट्स करते हुए लिखा है- भगवान श्रीराम के मंदिर के शिलान्यास की प्रतीक्षा समस्त मानव जाति कर रही है। अयोध्या में भूमि पूजन के साथ ही एक दिव्य युग का शुभारंभ हो जाएगा। एक और ट्वीट में वे लिखते हैं-सभी रामभक्तों को मेरा कोटि कोटि नमन। आप सबके महान प्रयासों से ही हमें ये दिन देखने का‌ सौभाग्य मिल रहा है। जय श्रीराम।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today