5 महीने में युवाओं में संक्रमण के मामले 3 गुना बढ़े, 15 से 24 साल उम्र वालों में संक्रमण का खतरा 4.5 से बढ़कर 15 फीसदी हुआ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने युवाओं में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चेतावनी जारी की है। WHO के मुताबिक, दुनियाभर में युवाओं में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 5 महीने में 15 से 24 साल के युवाओं में संक्रमण तीन गुना बढ़ा है। 24 फरवरी से लेकर 12 जुलाई के बीच इनमें संक्रमण की दर 4.5 से बढ़कर 15 फीसदी तक पहुंच गई है।

5 महीने में 60 लाख मामले युवाओं से जुड़े
WHO के मुताबिक, युवाओं में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह है इनका नाइटक्लब पार्टी करना और समुद्रतटों पर घूमना। इन कारणों में दुनियाभर में मामले बढ़ रहे हैं। पिछले पांच महीने में युवाओं में संक्रमण के 60 लाख मामले सामने आए हैं।

अमेरिका हीं नहीं, यूरोपीय और एशियाई देशों में भी नए मामले बढ़े
WHO के मुताबिक, युवाओं में कोरोना के नए मामले सिर्फ अमेरिकी देशों में ही नहीं सामने आ रहे हैं बल्कि यूरोपीय (स्पेन, जर्मनी, फ्रांस) और एशियाई देश जैसे जापान में भी बढ़ रहे हैं। युवाओं में बढ़ते मामलों पर जॉन हॉप्किंस हॉस्पिटल की नर्स मैनेजर नेयसा एर्नेस्ट कहती हैं युवा सोशल डिस्टेंसिंग बरतने और मास्क लगाने को लेकर बहुत गंभीर नहीं हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Coronavirus WHO News | World Health Organization (WHO) Issued Warning About Increasing Coronavirus Disease (COVID-19) Cases Of Among Youth