देश भर के IIM में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा 29 नवंबर को, कैंडिडेट्स 16 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

देश भर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में प्रवेश के लिए होने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त को शुरू हो चुकी है। कैंडिडेट्स 16 अगस्त से पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बार यह एग्जाम IIM इंदौर आयोजित करा रहा है।

IIM के अलावा 600 बिजनेस स्कूल्स भी देते हैं CAT से प्रवेश

CAT के स्कोर के आधार पर IIM में तो एडमिशन मिलता ही है। देश भर के 600 से अधिक बिजनेस स्कूल्स भी CAT के स्कोर पर ही एडमिशन देते हैं। 156 शहरों में इस एग्जाम के सेंटर होंगे।

3 घंटे के एग्जाम में होंगे 3 सेक्शन

परीक्षा को तीन सेक्शन में बांटा गया है। यह तीन सेक्शन हैं – वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेन्शन, डेटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग एंड क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड। 3 घंटों के इस पेपर में सभी सवाल ऑब्जेक्टिव होते हैं।

50% स्कोर के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य

CAT में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। किसी भी विषय में न्यूनतम 50% स्कोर के साथ ग्रेजुएशन पूरा करने वाले कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं।

यहां से करें आवेदन

CAT परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन CAT की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर कर सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

CAT 2020: Examination for admission in IIM across the country on 29 November, candidates can apply till 16 August