752 नए केस आए, 7 की कोरोना से मौत, 734 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे

प्रदेश में कोरोना को मात देने वालों की लगातार बढ़ रही तादाद से रिकवरी रेट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, जबकि पॉजिटिव रेट व मृत्युदर में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में 734 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे, जिससे रिकवरी रेट 83 फीसद के करीब पहुंच गया। इसके साथ ही 752 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या साढ़े 38 हजार के पार पहुंच गई। वहीं 7 मरीजों ने दम तोड़ा। जबकि 140 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 115 मरीजों की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 25 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। बुधवार को संक्रमितों की संख्या 38548 पर पहुंच गई, जबकि 31960 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। 6133 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

प्रदेश भर में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 169, पानीपत में 74, अंबाला में 68, गुड़गांव में 68, रेवाड़ी में 45, नारनौल में 35, सिरसा में 33, सोनीपत में 32, पलवल व यमुनानगर में 23-23, चरखी-दादरी में 22, फतेहाबाद में 20, पंचकूला में 19, करनाल में 16, हिसार में 15, कैथल में 10, कुरुक्षेत्र में 9, झज्जर में 8, नूंह में 7, जींद में 5 तथा भिवानी में 4 संक्रमित मिले।

इसके साथ ही फरीदाबाद में 169, गुड़गांव व करनाल में 95-95, पानीपत में 81, अंबाला में 63, पानीपत में 47, पंचकूला में 46, कुरुक्षेत्र में 27, पलवल में 21, हिसार में 20, झज्जर में 13, सिरसा में 11, चरखी-दादरी, रोहतक व नूंह में 10-10 तथा नारनौल, भिवानी व फतेहबाद में 4-4 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं फरीदाबाद में 2, गुड़गांव, करनाल, झज्जर, पंचकूला व कुरुक्षेत्र में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 683500 पर पहुंच गया है, जिसमें 639335 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 5617 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.69 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 82.91 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 26 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 26963 पर पहुंच गया है। कोरोना से 455 मौतों से मृत्युदर 1.18 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 455 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 455 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 323 पुरूष और 132 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 137, गुड़गांव में 125, सोनीपत में 33, रोहतक में 24, अंबाला में 17, पानीपत में 19, नूंह, झज्जर व करनाल में 12-12, हिसार व नूंह में 10-10, पलवल में 9, रेवाड़ी व कुरुक्षेत्र में 8-8, सिरसा में 7, भिवानी में 6, जींद में 5, फतेहाबाद, पंचकूला व यमुनानगर में 3-3, तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कोरोना संदिग्ध का सैंपल लेते हुए डॉक्टरों की टीम।