दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना से हो रही मौत को कम करने सुझाव देने के लिए गठित चार कमेटियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट में कमेटियों ने सभी अस्पतालों के लिए अलग-अलग सुझाव दिए है। जिसे दिल्ली सरकार सभी अस्पतालों में लागू कराएगी। केजरीवाल ने फिर कहा कि कोरोना से मौत को शून्य पर लाने के लिए हर कदम उठाए जाए। हालांकि इन सभी अस्पतालों में पहले के मुकाबले मौत की दर में कमी आई है।
बता दें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने बीते सप्ताह 4 समितियों को गठन किया था। सभी समितियों में 4-4 सदस्य थे। समिति में दो आंतरिक चिकित्सा और दो सदस्य एनेस्थेसिया के विशेषज्ञ थे। इन चारों समिति ने 10 अस्पतालों में कोविड मौतों के कारण का अध्ययन करने की जिम्मेदारी दी गई थी। साथ ही कमेटी के सदस्यों को यह भी देखने को कहा गया था कि अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज में मानकों और प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है या नहीं?