ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले अब संभल जाएं। अन्यथा उन्हें नाके पर दो घंटे रुककर वीडियो देखनी पड़ेगी। दरअसल फरीदाबाद पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को इको फ्रेंडली बन दंड देने की योजना बनाई है। दंड से तात्पर्य ऐसे लोगों को दो घंटे तक रोककर ट्रैफिक रूल से संबंधित वीडियो दिखाना है। जिससे वह दोबारा ऐसी गलती न करें। पुलिस का मानना है कि किसी को एक बार दो घंटे रोकने के बाद वह गलती करने से बचेगा। खासकर टीन एजर्स पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। क्योंकि टीन एजर्स अक्सर खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करते हैं। ऐसे में हादसा होने का खतरा रहता है। टीन एजर्स को सभ्य नागरिक बनाने के लिए उन पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।
इस अभियान को चलाने का मेन मकसद लोगों को रोड हादसों से बचाने का है उद्देश्य
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सरकार ने 18 वर्ष की आयु निर्धारित की है। 18 वर्ष से पहले बच्चे का इतना मानसिक विकास नहीं हो पाता है कि वह रोड पर आकस्मिक स्थिति पर काबू पा सके। इसके मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों खासकर टीन एजर्स का चालान करने के बजाए उनको वीडियो दिखाकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरूक किया जाएगा। वीडियो में टीन एजर्स को बताया जाएगा कि लापरवाहीपूर्वक ड्राइविंग करने से क्या दुष्परिणाम होते हैं। बच्चे रोड पर हादसों का शिकार होते हैं और इसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है।
वीडियों में एक नाबालिग ड्राइवर की दिखाई गई है लापरवाही
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस द्वारा दिखाई जाने वाली वीडियो में दर्शाया गया है कि जब एक नाबालिग सड़क पर वाहन लेकर निकलता है और दुर्घटना में वह घायल होकर उसकी मौत हो जाती है तो परिवार को किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार दुर्घटना में ऐसा भी हुआ है कि जिनके परिवार का एक ही वारिस था, वह भी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। इस तरह की स्थिति से पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है।
इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट और कार में बिना सीट बेल्ट लगाए, वाहनों को सड़क पर दौड़ाने वाले चालकों को भी जागरूक करेगी। चालकों को वीडियो दिखा बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के सड़क पर ड्राइविंग के दौरान होने वाले हादसों एवं उनके परिणामों के बारे में बताया गया है।
चालान के बजाय उन्हें रोककर दो घंटे किया जाएगा जागरुक
सीपी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस अब नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान करने के बजाय उन्हें नाके पर दो घंटे रोककर उनके द्वारा की गई लापरवाही की वजह से होने वाले नुकसान व हेलमेट लगाने के फायदे बारे में जागरुक किया जाएगा। उन्हें वीडियो दिखाकर यह समझाया जाएगा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना कितना सुखदाई व उनकी अवहेलना करने का परिणाम कितना दुखद हो सकता है।