अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन की खुशी में बुधवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं हवन किया गया तो कहीं भगवान श्रीराम का पूजन कर मिठाई बांटी गई। रामलला के जयकारे भी लगाए। शाम को लोगों ने घरों के सामने खुशी में दीपक जलाए। लोगों ने कहा आज का यह दिन ऐतिहासिक है।
पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर-16 स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ श्रीराम की पूजा अर्चना कर दीए जलाए। इसके बाद मिठाई बांटी। समाजसेवी विमल और हेमंत खंडेलवाल व उनके साथियों ने बीके चौक पर खुशी में लड्डू बांटे। उन्होंने कहा सही मायने में आज दिवाली है। वर्षों बाद आज यह शुभ अवसर हम सबको देखने का मिला है कि अयोध्या में रामलला के जन्म स्थान पर मंदिर का शिलान्यास हुआ। मंदिर के शिलान्यास पर एचएसआईआईडीसी ने आईएमटी क्षेत्र में रक्तदान शिविर लगाया। एस्टेट ऑफिसर विकास चौधरी के अनुसार इसमें 200 लोगों ने रक्तदान किया।
अखिल भारत हिन्द महासभा के राष्ट्रीय सचिव भुवेनश्वर हिन्दुस्तानी के नेतृत्व में सरूरपुर इंडस्ट्रीज एरिया में राम मंदिर के भूमि पूजन के उपलब्ध में हवन का आयोजन किया गया। मंदिर के भूमि पूजन की खुशी में जिला पार्षद शैलेन्द्र सिंह ने 21 दीए जलाए। अखिल भारत हिंदू महासभा हरियाणा को प्रदेश संयोजक जग विजय वर्मा के सोहना रोड स्थित कार्यालय पर हवन किया गया। पलवल में भाजपा जिला महामंत्री पवन अग्रवाल ने मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर खुशी में लड्डू बांटे।