भगवा रंग में रंगा गुड़गांव का सदर बाजार, शिव सैनिकों ने निकाली बाइक रैली

श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है। ऐसे में गुडग़ांव भी इससे अछूता नहीं रहा। शहर के विभिन्न हिस्सों में इससे जुड़े की कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर के मुख्य सदर बाजार को भी भगवा ध्वज, भगवा गुब्बारों से भगवा रंग में रंग दिया गया। सदर बाजार के व्यापारी बाजार को सजाने के लिए बीती रात से ही जुटे हुए थे। सदर बाजार कमेटी के सुमित नारंग सुरेंद्र गुप्ता, मनीष जैन, अमित जिंदल, मोहित अरोड़ा, आदि ने सभी व्यापारियों से भी आग्रह किया हुआ था कि पांच अगस्त के इस पावन अवसर पर अपनी दुकानों को भी सजा कर रखें।

शिव सेना व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को भी मार्केट कमेटी द्वारा आमंत्रित किया गया था। बड़ी संख्या में शिव सैनिक बाइकों में सवार होकर भगवा ध्वज लहराते और जयश्रीराम के नारे लगाते हुए सदर बाजार पहुंचे। शिव सेना के वरिष्ठ नेता रितुराज का कहना है कि व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर शिव सैनिकों का स्वागत किया। शिव सैनिकों ने भी बड़े उत्साह के साथ राम मंदिर निर्माण के लिए राम मंदिर के निर्माण में सहयोग देने के लिए सभी का आभार भी व्यक्त किया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

गुड़गांव. अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की खुशी में जश्न मनाते लो