एक तरफा प्यार में युवक ने युवती की ससुराल पहुंचकर किया चाकू से हमला, युवती गंभीर

एक तरफा प्यार में पागल युवक ने युवती के ससुराल पहुंचकर चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। वहीं बीच-बचाव में आए ससुर को भी युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया। भागने के चक्कर के युवक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया, जिसे पुलिस की मदद से पकड़ लिया। जख्मी हालत में युवती व उसके ससुर को को अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर है। सेक्टर-14 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

राजीव नगर गली नम्बर-6 में रहने वाले युवक की फरवरी में दिल्ली निवासी युवती से शादी हुई थी। राखी वाले दिन वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल से देर रात वापिस गुड़गांव आया था। वह अपने परिवार के साथ घर के अंदर बैठा था, इतने में एक युवक उनके घर में घुस गया। उसने कहा कि वह दिल्ली से आया है और उनकी बहु से बात करना चाहता है।

घर वालों ने जब कारण पूछा इतने में पुत्रवधू बाहर आ गई। युवक ने जेब में रखा चाकू निकालकर युवती के सिर और गले पर वार दिया। बीच-बचाव के लिए आए ससुर पर भी आरोपी ने घायल कर छत पर चढ़ गया। भागने के चक्कर में आरोपी पड़ोसी के घर की छत पर चढ़ गया और वहां से नीचे गिरकर बेहोश हो गया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में दाखिल करा गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर घायल ससुर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई।

वहीं युवती को दिल्ली सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आरोपी की पहचान दिल्ली कोंडली निवासी स्वामी विवेक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में एकतरफा प्यार की बात सामने आई है। एएसआई त्रिलोकचंद ने बताया कि 2018 में युवती के साथ कॉलेज में एक साथ पढ़ते समय आरोपी युवती से प्यार करता था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today