पड़ोसियों के बीच मंगलवार देर रात घरेलू झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पड़ोसी ने घर में जबरन घुसकर पति-पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। जबकि खुद ने अपने घर जाकर जहर की गोली खाकर खुदकुशी कर ली। मृतकों की पहचान मोहम्मद हाशिम (30) व मिन्नत खातून(27) (दंपत्ति) और मोहम्मद मुस्ताक (42) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आरोपी के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस दोनों परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू व अन्य चीजें जब्त कर ली हैं।
डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि मोहम्मद हाशिम व मिन्नत खातून और मोहम्मद मुस्ताक दोनों परिवार नरेला के बांकनेर रोड इलाके में रहते थे। पुलिस को मंगलवार देर रात 2.40 बजे बांकनेर रोड इलाके में दंपति को चाकू मारने की जानकारी मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची। मोहम्मद हाशिम और उसकी पत्नी मिन्नत खातून कमरे में खून से लथपथ हालत में पड़े थे।