भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार दोपहर को मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) के फैसलों की घोषणा की। एमपीसी के फैसलों का शेयर बाजारों में सकारात्मक असर दिखा और बीएसई 400 अंकों से ज्यादा उछलकर 38,100.68 अंकों तक पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109 अंकों की तेजी के साथ 12,229.25 अंकों तक पहुंच गया। इससे पहले घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को तेज उछाल के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 283.47 अंकों की तेजी के साथ 37946.80 अंकों पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 65.60 अंकों की तेजी के साथ 11185.70 अंकों पर खुला। बुधवार को कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बीएसई बढ़त और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए थे। दिनभर की ट्रेडिंग के बाद कारोबार के अंत में बीएसई 24.58 अंक या 0.07% नीचे 37,663.33 पर और निफ्टी 24.85 पॉइंट या 0.22% ऊपर 11,120.10 पर बंद हुआ।
रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं
सभी आशंकाओं को दरकिनार करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) ने रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला लिया है। दास ने बताया कि एमपीसी ने यह फैसला एकमत से लिया है। इसके अलावा रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी, मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट 4.25 फीसदी और बैंक रेट 4.25 पर बरकरार रखा गया है। आपको बता दें कि फरवरी से अब तक आरबीआई 115 बेसिस पॉइंट की कटौती कर चुका है। इससे पहले पिछले साल आरबीआई ने 135 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी।
बीएसई में बैंकिंग सेक्टर का हाल
बैंक | तेजी |
सिटी यूनियन बैंक | 1.20% |
एसबीआई | 0.78% |
इंडसइंड बैंक | 0.78% |
एचडीएफसी बैंक | 0.75% |
आईसीआईसीआई बैंक | 0.54% |
कोटक बैंक | 0.40% |
फेडरल बैंक | 0.10% |
बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार
आर्थिक आंकड़ों की बदौलत बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। डाऊ जोंस 373.05 फीसदी की तेजी के साथ 27,201.52 अंकों पर जाकर बंद हुआ। एसएंडपी-500, 21.26 अंकों की तेजी के साथ 3327.77 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 57.23 अंकों की तेजी के साथ 10,998.40 अंकों पर जाकर बंद हुआ। एसएंडपी-500 के प्राइमरी 11 में से आठ सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजारों में लिस्टेड अधिकांश चीनी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई।
देश-दुनिया में कोरोना के मामले
देश में संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख 63 हजार 239 पहुंच गया है। 24 घंटे में 56 हजार 626 नए केस मिले। अच्छी बात है कि संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 13 लाख के पार हो गई। अब तक 13 लाख 27 हजार 200 लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 1 करोड़ 89 लाख 70 हजार 837 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 21 लाख 60 हजार 675 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। 7 लाख 11 हजार 108 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।
14.36 PM: बीएसई 253 अंकों बढ़कर 37,917 पर और निफ्टी 67.80 पॉइंट के उछाल के साथ 11,169.45 पर कारोबार कर रहे हैं।
12.40 PM: बीएसई 339 अंकों की तेजी के साथ 39,002.35 पर और निफ्टी 99.10 पॉइंट उछलकर 11,220.75 पर कारोबार कर रहे हैं।
10.55 AM: बीएसई 253 अंकों की तेजी के साथ 37,916 पर और निफ्टी 77.85 पॉइंट की तेजी के साथ 11179.50 पर।
09.51 : निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर।
09.50 : बीएसई के टॉप गेनर।
09.47 AM: बीएसई 215 अंकों की तेजी के साथ 37,879.32 पर और निफ्टी 67.15 पॉइंट की तेजी के साथ 11,168.80 पर।
09.15 AM: बीएसई 283.47 अंकों की तेजी के साथ 37946.80 अंकों पर खुला। निफ्टी 65.60 अंकों की तेजी के साथ 11185.70 अंकों पर खुला।
बुधवार को अमेरिकी बाजारों का हाल