सामने आईं राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की हल्दी और मेहंदी की फोटोज, 8 अगस्त को लेंगे फेरे

राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर मिहिका और राणा की हल्दी और मेहंदी की फोटोज वायरल हो रहे हैं। जिसमें वे दोनों रस्मों के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं। राणा और मिहिका की शादी 8 अगस्त को हैदराबाद में हो रही है। जिसमें कोरोनावायरस संक्रमण के कारण महज 30 मेहमानों को ही बुलाया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rana Daggubati and Miheeka Bajaj Wedding Rituals mehandi and Haldi Ceremoney Photos came out