755 नए मामले आए, 680 मरीज ठीक हुए, 3 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हुई

पिछले 24 घंटों में 755 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 39 हजार के पार पहुंच गई। राहत की बात यह है कि 680 मरीज ठीक होकर घर लौटे तो मात्र 3 मरीजों ने ही दम तोड़ा। गुरुवार को संक्रमितों का आंकड़ा 39303 पर पहुंच गया है, जबकि 32640 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब 6205 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

20 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 181, गुड़गांव में 83, अंबाला में 78, रोहतक में 60, पंचकूला में 54, सोनीपत में 51, रेवाड़ी में 48, हिसार व कुरुक्षेत्र में 36-36, करनाल में 34, यमुनानगर में 24, पानीपत में 22, भिवानी में 15, झज्जर व सिरसा में 14-14, कैथल में 10, नूंह में 6, नारनौल में 5 तथा जींद में 2 संक्रमित मिले।

फरीदाबाद में 217, गुड़गांव में 91, रोहतक में 64, पंचकूला में 46, यमुनानगर में 37, सोनीपत में 33, अंबाला व हिसार में 32-32, करनाल में 28, नारनौल में 26, कुरुक्षेत्र में 18, झज्जर में 17, पानीपत में 15, पलवल में 11, भिवानी में 5 तथा सिरसा में 3 मरीज ठीक होकर घर लौटे। फरीदाबाद में 2 तथा अंबाला में 1 मरीज ने दम तोड़ा।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 69,7779 पर पहुंच गया है, जिसमें 65,2600 की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 5876 रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.68 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 83.05 फीसद है, जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 27 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 27526 पर पहुंच गया है। कोरोना से 458 मौतों से मृत्युदर 1.17 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 458 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 458 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 325 पुरूष और 133 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 139, गुड़गांव में 125, सोनीपत में 33, रोहतक में 24, अंबाला में 18, पानीपत में 19, नूंह, झज्जर व करनाल में 12-12, हिसार व नूंह में 10-10, पलवल में 9, रेवाड़ी व कुरुक्षेत्र में 8-8, सिरसा में 7, भिवानी में 6, जींद में 5, फतेहाबाद, पंचकूला व यमुनानगर में 3-3, तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


कोरोना जांच के लिए एक व्यक्ति का सैंपल लेते हुए डॉक्टरों की टीम।