सुप्रीम काेर्ट में कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ अवमानना केस की फाइल से कुछ दस्तावेज गायब हाे गए हैं। कोर्ट ने माल्या के वकील से संबंधित दस्तावेज दाेबारा मांगते हुए सुनवाई 20 अगस्त तक टाल दी।
उल्लेखनीय है कि माल्या काे सुप्रीम कोर्ट के अादेश का उल्लंघन कर अपने बच्चाें के खाते में 4 करोड़ अमेरिकी डॉलर ट्रांसफर करने के लिए अवमानना का दोषी ठहराया जा चुका है। माल्या ने इस फैसले पर पुनर्विचार की याचिका दायर कर रखी है। गुरुवार काे सुनवाई के दाैरान जस्टिस यूयू ललित ने माल्या के वकील से कहा कि इस मामले में दायर एक अर्जी से संबंधित दस्तावेज फाइल में नहीं मिल रहा। कर्नाटक हाईकोर्ट के समक्ष जो जवाब दायर किया था, उसकी काॅपी इस विशेष अनुमति याचिका में नहीं है। आप हमें वह काॅपी दिखाएं।