2021 टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अब भारत के पास ही रहेगी। जबकि इस साल कोरोना के कारण टला टूर्नामेंट 2022 में ऑस्ट्रेलिया में ही होगा। यह फैसला इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की बोर्ड मीटिंग में शुक्रवार को लिया गया है। इस वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था।
साथ ही आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2021 को एक साल के लिए टाल दिया है। यह इवेंट न्यूजीलैंड की मेजबानी में होगा।
ऑस्ट्रेलिया 2021 में ही टी-20 वर्ल्ड कप कराना चाहता था
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप के लिए काफी हद तक तैयारी कर ली थी, इसलिए वह 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी चाह रहा था। सीए के हेड अर्ल एडिंग्स आईसीसी को पहले भी लिख चुके थे कि सीए टी-20 वर्ल्ड कप को 2022 तक के लिए नहीं टालना चाहता है। वह इस टूर्नामेंट को 2021 के आखिर में कराना चाहता है। हालांकि, अगले साल के टूर्नामेंट की मेजबानी पहले से ही भारत को मिली है, जो अब भी बरकरार है।
भारत में 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भी होना है। ऐसे में यदि भारत 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी छोड़ देता, तो उसे लगातार दो साल टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप कराने होते। जो किसी भी सूरत में संभव नहीं दिखता।