सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी पर भी शक की सुईं घूम रही है। सिद्धार्थ ही वो शख्स हैं जो सुशांत के साथ उनके घर पर रहते थे। मौत के बाद उन्होंने ही सुशांत की बॉडी को फंदे से उतारा था। मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस के बाद अब ईडी भी उनसे पूछताछ करने वाली है। इस बीच सिद्धार्थ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कई इंटरव्यू दे रहे हैं। उनपर सुशांत की मौत को लेकर कई अहम जानकारियां भी छुपाने के आरोप लग रहे हैं।
जान से मारने की मिल रही धमकी
हाल ही में सीएनएन न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि सीबीआई जांच से सुशांत की मौत के कारणों का पता चले। जब से उनकी मौत हुई है तब से मुझे सुशांत के फैन्स ने हजारों मैसेज भेजे हैं। वह मुझपर कई आरोप लगा रहे हैं और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मैं नहीं जानता कि ये लोग सुशांत के असली फैन्स हैं या नहीं लेकिन लोग मुझ पर बहुत गुस्सा निकाल रहे हैं। मैं उनसे गुजारिश करता हूं कि हमें थोड़ा स्पेस दें और सिस्टम को अपना काम करने दें।’
सुशांत फाड़ देते थे डायरी के पन्ने
वहीं टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने उन आरोपों पर भी जवाब दिया जिनमें कहा जा रहा था कि सुशांत की डायरी के कुछ पन्ने फटे हुए मिले हैं और लोगों को उनपर शक है। सिद्धार्थ ने इन आरोपों पर सफाई देते हुए कहा, ‘सुशांत को जब अपना लिखा कुछ पसंद नहीं आता था तो वो खुद पन्ने फाड़ दिया करते थे। मुझे यकीन है कि सुशांत की किताबों में भी लोगों को पन्ने फटे हुए मिलेंगे।’
सुशांत लिखते थे डायरी
सुशांत को डायरी लिखने की आदत थी। उनकी इस आदत का खुलासा एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने किया था। अंकिता ने एक इंटरव्यू में बताया था, जब मैं सुशांत के साथ रिलेशन में थी तो देखा करती थी कि वो रोजाना डायरी लिखा करते थे। उन्हें लाइफ में आगे पांच सालों में क्या करना है, उनके सपने तक डायरी में नोट कर रखे थे। पांच साल बाद उन्होंने वो सपने पूरे कर लिए थे।