पाकिस्तान में रविवार से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होंगी, अगले हफ्ते से टूरिस्ट स्पॉट, रेस्टोरेंट और मूवी थिएटर भी खुलेंगे; दुनिया में अब तक 1.93 करोड़ केस

दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 1 करोड़ 93 लाख 1 हजार 624 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 23 लाख 92 हजार 506 मरीज ठीक हो चुके हैं। 7 लाख 18 हजार 483 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

पाकिस्तान में रविवार से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होंगी। इमरान सरकार ने संक्रमण में कमी आने के बाद लॉकडाउन में ढील देने का फैसला लिया गया है। यहां 21 मार्च को घरेलू और 26 मार्च को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया गया था।

इसके साथ ही सरकार ने घोषणा की है कि अगले हफ्ते से टूरिस्ट स्पॉट, रेस्टोरेंट, सैलून, मूवी थिएटर खोल दिए जाएंगे। सरकार के मुताबिक रोज आने वाले नए मामलों और मौतों में जून की तुलना में 80% की कमी आई है।

10 देश, जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 50,33,723 1,62,836 25,77,914
ब्राजील 29,17,562 98,644 20,47,860
भारत 20,33,847 41,685 13,81,214
रूस 8,77,135 14,725 6,83,592
साउथ अफ्रीका 5,38,184 9,604 3,87,616
मैक्सिको 4,62,690 50,517 3,08,848
पेरू 4,55,409 20,424 3,10,337
चिली 3,66,671 9,889 3,40,168
स्पेन 3,54,530 28,500 उपलब्ध नहीं
कोलंबिया 3,57,710 11,939 1,92,355

2 करोड़ के करीब पहुंचे कोरोना केस

अपडेट्स…

  • हांगकांग में अब कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से कोरोना टेस्ट करा सकेगा। शहर की चीफ एग्जीक्यूटिव कैरी लैम ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।
  • ब्रिटेन की एक रिसर्च में दावा किया गया है कि लॉकडाउन की वजह से कम उम्र की महिलाओं को ज्यादा मानसिक समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं।
  • साउथ कोरिया के एक एनजीओ ने नॉर्थ कोरिया को कोरोनावायरस की 10 हजार टेस्टिंग किट, 20 थर्मल कैमरा, एक रियल टाइम पीसीआर टेस्ट भेजा है। एनजीओ ने पहले सरकार ने इसकी अनुमति ली थी।

वैज्ञानिकों ने कहा- बीसीजी वैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ कारगर

ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने कहा है कि बीसीजी (बैसिलस कैलमेट-गुएरिन) वैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ कारगर पाई गई है। यह वैक्सीन हमारे इम्यून सिस्टम को तेज करती है। बीसीजी टीबी की रोकथाम के लिए दी जाने वाली वैक्सीन है। इस अध्ययन को ‘सेल रिपोर्ट मेडिसिन’ जर्नल में पब्लिश किया गया है। इसमें बताया गया कि जिन लोगों ने पिछले पांच सालों में बीसीजी वैक्सीन ली थी उनमें कोरोना के लक्षण बहुत कम देखे गए।

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में ड्राइव थ्रू टेस्टिंग के जरिए सैंपल लेते मेडिकल वर्कर।

डब्ल्यूएचओ ने कहा- उम्मीद है कि अमेरिका फैसला वापस लेगा
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के डाइरेक्टर जनरल टेड्रोस गेब्रेयेसस ने कहा है कि कोरोना महामारी को बंटी हुई दुनिया में नहीं हराया जा सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई की अमेरिका डब्ल्यूएचओ का फिर हिस्सा बनेगा। उन्होंने कहा कि अभी साथ में काम करने का समय है। हमें वायरस पर फोकस करना है।

  • डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि कोरोनावायरस अब युवा आबादी की ओर बढ़ रहा है। बच्चे, किशोर और युवा तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। महामारी की शुरुआत में हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया था कि इस वायरस का ज्यादा उम्र के लोगों पर ज्यादा खतरा है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक अब ज्यादातर केस 25 से 64 साल की उम्र के बीच के लोगों के आ रहे हैं।

अमेरिका: यात्रा प्रतिबंध हटाए गए
विदेश विभाग ने गुरुवार रात बयान जारी कर यात्रा प्रतिबंध लेवल-4 हटाने का ऐलान किया। अमेरिका में लेवल-4 सबसे बड़ी ट्रैवल एडवाइजरी मानी जाती है। बयान में कहा गया- कुछ देशों में हालात सुधर रहे हैं, जबकि कुछ में अब भी इस मामले में सुधार की जरूरत है। लिहाजा, हम पहले की तरह यात्रा करने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन, एडवाइजरी में दिए गए नियमों का पालन करना होगा।

अमेरिका में एर्लिंग्टन के रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर 22 जुलाई को एयरक्राफ्ट को सैनिटाइज करता कर्मचारी।

रूस: 10 अगस्त तक आ सकती है वैक्सीन
रूस ने कहा है कि दुनिया की पहली वैक्सीन 10 अगस्त तक मार्केट में आ सकती है। इसका ट्रायल पूरा हो चुका है। इसे गामालेया इंस्टीट्यूट ने बनाया है। रूस में दो और कंपनियों ने अपनी वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति मांगी है। यहां संक्रमण के अब तक 8.77 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं।

ब्राजील : बढ़ता संकट
यहां गुरुवार को 1237 और लोगों की मौत हुई। मरने वालों का आंकड़ा 98 हजार 644 हो गया। इसी दौरान 53 हजार 139 लोग संक्रमित पाए गए। अब संक्रमितों का आंकड़ा 29 लाख 17 हजार से ज्यादा हो गया है। ब्राजील की हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा कि स्लम एरिया में रहने वाले लोगों ने कई मामलों में लापरवाही बरती। यही वजह है कि इन इलाकों में संक्रमण तेजी से बढ़ा। सरकार यहां नए और सख्त नियम लागू कर सकती है।

ब्राजील की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक कुछ लोग अब भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। सरकार नियमों को ज्यादा सख्त बनाने पर विचार कर रही है। फोटो रियो डि जेनेरियो के एक बाजार की है। (फाइल)

ऑस्ट्रेलिया: पीएम मॉरिसन बोले- जिसको भी वैक्सीन मिले, जरूर शेयर करे
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि जिस भी देश में वैक्सीन बने, उसे सबके साथ जरूर शेयर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हमारे देश में सबसे पहले वैक्सीन बनती है तो हम इसे सबको देंगे। ऑस्ट्रेलिया में संक्रमण के 20 हजार 270 मामले सामने आए हैं और 260 लोगों की मौत हुई है।

चीन: 10 नए मामले
हेल्थ मिनिस्ट्री ने गुरुवार रात जारी बयान में बताया कि देश में 10 नए संक्रमित सामने आए हैं। बयान के मुताबिक, सभी संक्रमित दूसरे देशों से चीन आए थे। बयान में कहा गया- चीन की हेल्थ मिनिस्ट्री दूसरे देशों से आने वाले लोगों के संक्रमण को लेकर सतर्क है। हम ऐसे सभी उपाय कर रहे हैं जिससे इस तरह के लोगों का संपर्क बाहरी दुनिया से न हो। स्वस्थ होने के बाद इन्हें एक सर्टिफिकेट जारी किया जा सकता है।

बीजिंग एयरपोर्ट पर एक यात्री की जांच करता हेल्थ वर्कर। चीन की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, यहां दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नए नियम बनाने पर विचार किया जा रहा है। इन्हें एक सर्टिफिकेट भी जारी किया जा सकता है। (फाइल)

जर्मनी: एंट्वर्प में बढ़ रहे हैं मामले

जर्मनी ने एंट्वर्प राज्य को क्वारैंटाइन लिस्ट में शामिल किया है। इस राज्य में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। अब यहां आने वालों को अपनी निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन में भेज दिया जाएगा। यहां अब तक 2 लाख 14 हजार 404 मामले सामने आए हैं और 9 हजार 245 लोगों की मौत हुई है। 1 लाख 94 हजार 700 लोग ठीक भी हुए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


कराची के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में मास्क बांधकर दर्शन करती एक बच्ची। पाकिस्तान में संक्रमण के कुल 2.82 लाख से ज्यादा मामले आए हैं। -फाइल फोटो