मोहना पीएचसी में डिलीवरी के दौरान गर्भवती की मौत

मोहना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में डिलीवरी कराने आई एक गर्भवती की मौत हो गई। मृतका के पिता ने डाक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश के झुप्पा निवासी सुरेंद्र की पत्नी सुनीता आठ माह के गर्भ से थी। शुक्रवार को दर्द होने पर सुरेंद्र पत्नी को लेकर मोहना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और उसे भर्ती करा दिया। सुरेंद्र का कहना है कि वहां मौजूद हेल्थ स्टाफ ने एक फार्म पर हस्ताक्षर कराया और पत्नी को भर्ती कर दिया। उसे इंजेक्शन लगाने के बाद हालत बिगड़ती गई और उसकी मौत हो गई। जब स्टाफ से मौत का कारण पूछा गया तो वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे।

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से उनकी पत्नी और पेट में पल रहे बच्चे की जान चली गई। उधर बीके अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ. रमेश का कहना है कि उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी नहीं है। यदि ऐसी घटना हुई है तो उसकी जांच करेंगे कि कहां दिक्कत रही।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today