स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा नही सकेंगे छात्र

पहली बार स्कूली स्टूडेंट्स के बिना स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। देश स्वतंत्र होने के बाद 74वां स्वतंत्रता दिवस कोरोना वायरस के कारण बिना सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मनाया जा रहा है। लेकिन इस दौरान घर बैठे बच्चों को स्वतंत्रता दिवस एक्टिविटी में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। घर बैठे स्टूडेंट निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से 15 अगस्त के कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

आत्मनिर्भर भारत-स्वतंत्र भारत विषय पर 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र 14 अगस्त तक 10 विषयों पर अपने विचार निबंध के रूप में भेजेंगे। जिला परियोजना संयोजक रितु चौधरी के अनुसार निबंध प्रतियोगिता को लेकर शिक्षकों के माध्यम से सभी छात्रों को अवगत करवाया गया है। जिससे कि अधिक से अधिक छात्रों की भागीदारी प्रतियोगिता में देखने को मिले। घर बैठे छात्र अपने टैलेंट को दिखा सकेंगे।

वहीं विभिन्न विषयों पर अपने विचारों को एक नए नजरिए से प्रस्तुत कर पाएंगे। आत्मनिर्भर भारत-स्वतंत्र भारत थीम पर छात्रों को विभिन्न विषयों पर अपने विचार निबंध के रूप में लिखने होंगे। निबंध प्रतियोगिता में 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं के छात्रों के दो वर्ग होंगे। इसमें एनसीईआरटी नोडल एजेंसी के रूप में सहयोग देगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today