सेंटी बिलेनियर बने फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग, इंस्टाग्राम रील्स की लॉन्चिंग से दो दिन में 56 हजार करोड़ बढ़ी नेटवर्थ

फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग सेंटी बिलेनियर (100 बिलियन डॉलर) क्लब में शामिल हो गए हैं। जुकरबर्ग इस क्लब में शामिल होने वाले दुनिया के तीसरे व्यक्ति हैं। इससे पहले अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स इस क्लब में शामिल हैं।

इंस्टाग्राम रील्स की लॉन्चिंग से बढ़े फेसबुक के शेयर

फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने इसी सप्ताह 5 अगस्त को टिकटॉक जैसा ऐप इंस्टाग्राम रील्स को 50 देशों में आधिकारिक रूप से लॉन्च किया है। इससे फेसबुक के शेयरों में 6 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। शेयरों में आई तेजी की बदौलत मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गई। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, 7 अगस्त को जुकरबर्ग की नेटवर्थ 102 बिलियन डॉलर थी। फेसबुक में जुकरबर्ग की 13 फीसदी हिस्सेदारी है। फेसबुक के शेयरों में इस साल अब तक 30 फीसदी तक का उछाल आया है।

जेफ बेजोस सेंटी बिलेनियर क्लब में टॉप पर

सेंटी बिलेनियर क्लब में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस टॉप पर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 187 बिलियन डॉलर है। 7 अगस्त को बेजोस की नेटवर्थ में 3.14 बिलियन डॉलर की गिरावट रही है। वहीं, इस क्लब में शामिल माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स दूसरे नंबर पर हैं। गेट्स की कुल नेटवर्थ 121 बिलियन डॉलर है। 1 दिन पहले गेट्स की नेटवर्थ 221 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।

कोरोनाकाल में खूब बढ़ी अमीरों की संपत्ति

कोरोनावायरस के कारण लागू लॉकडाउन के चलते टेक्नोलॉजी कंपनियों को खूब फायदा हुआ है। इससे इन कंपनियों के संस्थापकों की नेटवर्थ में भी इजाफा हुआ है। सेंटी बिलेनियर लिस्ट में शामिल तीनों अरबपतियों की नेटवर्थ में इस साल अब तक 102.91 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी है। इसमें जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 72.1 बिलियन डॉलर, मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 23.3 बिलियन डॉलर और बिल गेट्स की नेटवर्थ में 7.51 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी शामिल है।

दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में लगातार इजाफा हो रहा है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी अब दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। सात अगस्त को उनकी कुल नेटवर्थ 80.6 बिलियन डॉलर थी। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इस साल अब तक 22 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।

दुनिया के टॉप-10 अमीर व्यक्ति

नाम नेटवर्थ
जेफ बेजोस 187
बिल गेट्स 121
मार्क जुकरबर्ग 102
मुकेश अंबानी 80.6
बर्नार्ड अर्नॉल्ट 80.2
वॉरेन बफेट 79.2
स्टीव बिल्मर 76.4
लैरी पेज 71.3
सर्जे ब्रिन 69.1
एलन मस्क 68.7

नोट: नेटवर्थ बिलियन डॉलर में। सोर्स: ब्लूमबर्ग।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Facebook CEO Mark Zuckerberg joins Centibillionaire club with jeff bezos and bill gates