BSNL ने लोगों तक आसानी से इंटरनेट सर्विस पहुंचाने के लिए ‘BookMyFiber’ पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल की मदद से यूजर्स नए Fiber कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसे सभी टेलीकॉम सर्किल्स में लॉन्च किया गया है। अगर आप भी Fiber कनेक्शन लेने का प्लान बना रहे हैं तो इसके जरिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई?
- अगर आप अपने घर में ये ब्रॉडबैंड इंटरनेट लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल साइट http://bookmyfiber.bsnl.co.in/ पर जाना होगा।
- इस लिंक पर जाने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा। यहां आपको अपनी लोकेशन, पिन कोड, नाम, मोबाइल नंबर, मेल और आईडी भरनी होगी।
- इसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा जिसे डालने के बाद आप अपने इलाके में मौजूद प्लान के बारे में जान सकेंगे।
- इसके बाद आप अपनी सुविधा के हिसाब से प्लान को सलेक्ट करके लोकेशन पर क्लिक करें और सब्मिट कर दें।
- अब रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद कंपनी आपसे संपर्क करेगी और आपका कनेक्शन लग जाएगा।
BSNL ने हाल ही में लॉन्च किए दो नए प्लान
BSNL का 499 रुपए वाला ब्रॉडबैंड प्लान
BSNL ने कुछ ही दिन पहले 499 रुपए कीमत वाला नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। 1 महीन की वैलिडिटी वाले इस ब्रॉडबैंड प्लान में 20 एमबीपीएस की स्पीड से 100 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, यूजर्स को आईएसडी कॉल के लिए 1.20 रुपए प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा। अन्य बेनेफिट्स की बात करें तो कंपनी उपभोक्ताओं को मुफ्त में एक ई-मेल आईडी के साथ एक जीबी स्टोर स्पेस देगी।
BSNL का 1,299 रुपए वाला ब्रॉडबैंड प्लान
BSNL ने नया 22GB CUL ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। 1,299 रुपए की कीमत वाले इस प्लान में कंपनी हर दिन 22जीबी डाटा ऑफर कर रही है। प्लान में 10Mbps तक की स्पीड के साथ यूजर्स को रोज 22जीबी डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps पर आ जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा। इसके लिए हर कनेक्शन के साथ एक लैंडलाइन फोन भी दिया जा रहा है।