बोटास ने ऑस्ट्रियन ग्रांप्री जीती, 20 रेसर में से 14 ने घुटने के बल बैठकर ब्लैक लाइव्स मैटर को समर्थन दिया

फॉर्मूला-1 के मौजूदा सीजन की पहली रेस रविवार को ऑस्ट्रिया में हुई। ऑस्ट्रियन ग्रांप्री से पहले 20 रेसर में से 14 ने घुटने के बल बैठकर ब्लैक लाइव्स मैटर को समर्थन दिया। 6 अन्य रेसर साथ में रहे, लेकिन घुटने पर नहीं बैठे। अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पूरी दुनिया में ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट को समर्थन दिया जा रहा है।

फॉर्मूला-1 के एकमात्र अश्वेत रेसर और छह बार के वर्ल्ड चैंपियन ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन चौथे नंबर पर रहे। 2016 के बाद हैमिल्टन यहां कोई रेस नहीं जीत सके हैं। मर्सडीज के उनके साथी रेसर बोटास ने रेस जीती।

दूसरे नंबर पर फरारी के लेकलर्क रहे
फरारी के लेकलर्क दूसरे और मैक्लॉरेन के नॉरिस तीसरे पर रहे। फरारी के एक अन्य रेसर सेबेस्टियन वेटल 10वें नंबर पर रहे। मौजूदा सीजन की शुरुआत मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण 7 रेस को रद्द कर दिया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


रेस की शुरुआत के पहले रेसर ब्लैक लाइव्स मैटर को समर्थन देने उतरे।