सामने आया मौत से पहले का वीडियो, मंगेतर और दोस्तों के साथ पार्टी करती हुई नजर आ रही हैं दिशा

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस को दिशा सालियान की मौत से जोड़ते हुए बीते काफी समय से मीडिया में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इन सबके बीच शनिवार को दिशा का एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है। रिपोर्ट्स की माने तो यह वीडियो उसकी मौत से एक घंटे पहले का है। वीडियो में दिशा अपने दोस्तों के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इससे पहले दिशा की मां ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि वह अपनी मौत के दिन अपने मंगेतर के साथ एक दोस्त के घर पर छोटे से गेट-टू-गेदर में गई थी।

दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 8 जून की रात रात 11 बजकर 48 मिनट पर दिशा द्वारा अपने दोस्तों के वॉट्सऐप ग्रुप में पोस्ट किया गया था। इसके तकरीबन एक घंटे के भीतर उन्होंने सुसाइड कर लिया था। वीडियो में दिशा के साथ उनके मंगेतर रोहन भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिशा काफी खुश नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया में अब सवाल पूछा जा रहा कि जब वे इतनी खुश थीं तो उन्होंने सुसाइड क्यों किया?

मां ने भी लगाया है इस मामले को बेवजह तूल देने का आरोप
इंडिया टुडे से बात करते हुए दिशा के मां वसंती सालियान ने कहा कि मेरी बेटी को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर बहुत कुछ कहा जा रहा है, लेकिन सच तो ये है कि वो सभी बातें गलत और अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिशा के केस को मालवानी पुलिस देख रही है और इस मामले में दो बार बयान लिए गए हैं। हमारे पास सभी जरूरी दस्तावेज और रिकॉर्ड हैं। मुंबई पुलिस लगातार अपना काम अच्छे ठंग से कर रही हैं क्योंकि हमने पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखी थी,जिसमें ऐसी कोई बात सामने नहीं आई जो हमें अब बताई जा रही हैं। हमें मुंबई पुलिस पर पूरा यकीन है।

पार्टी पर ये बोलीं दिशा की मां

वसंती ने कहा- ‘पार्टी को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो सब झूठे हैं। दिशा और रोहन 4 जून को एक बार मलाड गए थे। हमने सीसीटीवी की फुटेज भी देखी है। यहां तक की दिशा ने मुझे बताया कि वो कभी नहीं गई। जब भी मैंने उसे कॉल किया वो हमेशा घर पर ही थी। यहां तक की इससे पहले कोई पार्टी नहीं थी। दिशा का बर्थडे 26 मई को आता है और उसके भाई जैसे दोस्त इंद्रनील का बर्थडे 25 मई को, हर साल दोनों साथ में सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन इश साल लॉकडाउन के कारण वो सेलिब्रेट नहीं कर सके। इसलिए उसकी मौत से पहले वाली रात उन्होंने पार्टी की। कहूं तो ये पार्टी भी नहीं थी इसमें केवल 6 दोस्त थे, ये छोटा सा गेट टू गेदर था।’

पिता ने लगा है क्षवी खराब करने का आरोप
इससे पहले दिशा के पिता सतीश सालियान ने मुंबई पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि उनकी बेटी के नाम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को लेकर सोशल मीडिया पर गलत और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया जा रहे हैं जिससे उनके परिवार की छवि भी खराब हो रही है। अब अपनी बेटी को लेकर दिशा की वसंती सालियान का एक बयान सामने आया है। उन्होंने उन बातों को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें ये कहा जा रहा था कि दिशा अपने मौत के दिन पार्टी कर थीं और उनका उसी पार्टी में रेप हुआ था।

पुलिस की जांच में अब तक यह है मौत की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि दिशा काफी इमोशनल नेचर की थीं और पार्टी के दौरान वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर परेशान हो गईं और रोने लगी थी। इस दौरान उन्होंने अपनी दोस्त अंकिता को लंदन में फोन किया था और इसके बाद उन्होंने बिल्डिंग से छलांग लगा दी थी।

मुंबई पुलिस ने फिर से इस मामले में एक्टिव हुई
सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान का 8 जून को मुंबई की एक इमारत की 14 वीं मंजिल से गिरने के बाद निधन हो गया था। दिशा के निधन के 57 दिन बाद मुंबई पुलिस ने लोगों से उनसे जुड़ी जानकारी मांगी है। मालवानी पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि अगर किसी के पास दिशा की एक्सीडेंटल डेथ से जुड़ी जानकारी हो तो वह मलाड में मालवानी पुलिस को उपलब्ध कराए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 8 जून की रात रात 11 बजकर 48 मिनट पर दिशा द्वारा अपने दोस्तों के वॉट्सऐप ग्रुप में पोस्ट किया गया था।