इन दिनों नगर निगम में सफाई का बुरा हाल हो रहा है। बार-बार शिकायत के बाद भी कोईसुनवाई नहीं हो रही है, जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं। इस सम्बंध ने वार्ड 10 के पार्षद शीतल बागड़ी पार्षद द्वारा विधायक सुधीर सिंगला व निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह से शिकायत की। खास बात यह कि शिकायत किए जाने के महज 1 घंटे के बाद सफाई विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आउटर धनवापुर रोड की ग्रीन बेल्ट की सफाई करा दी गई।
शीतल ने बताया कि पिछले सप्ताह से आउटर धनवापुर रोड की ग्रीन बेल्ट में सफ़ाई न होने के कारण कूड़ा भरा हुआ था और सड़ रहा था। इसके कारण मार्ग से आवागमन करने वाले यात्रियों के साथ विशेष रुप से पैदल चलने वाले नागरिकों व दुकानदारों को भीषण गंदगी और दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा था। नागरिकों और दुकानदारों का बाहर निकलना मुश्किल हो चुका था। उन्होंने ने बताया कि पिछले तीन साल पूर्व से आउटर मार्गों की सफाई के लिए 10 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी अलग से लगाई गई है।