राजधानी में 24 घंटे में 2244 संक्रमित नए केस मिले, कोरोना से 63 की मौत

दल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 99 हजार के पार पहुंच गई है। रविवार को दिल्ली सरकार के हेल्थ विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2244 नए मामले सामने आए। वहीं, 63 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। 3083 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक दिल्ली में 99 हजार 444 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है।

वहीं, 71 हजार 339 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। वहीं, अब तक कोरोना से 3 हजार 67 लोगों की जान जा चुकी है। अभी दिल्ली में 25 हजार 38 मरीज एक्टिव है। दिल्ली के अलग-अलग इलाके में 15 हजार 564 कोरोना पॉजिटिव होम आइसोलेशन में रह रहे है। वहीं, दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में 15 हजार 301 बेड है। इसमें से 9945 बेड खाली है। वहीं, डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर के 7869 बेड में से 6143 बेड खाली है। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के 544 बेड में से 396 बेड खाली है।

दिल्ली में 456 कंटेंनमेंट जोन

दिल्ली में अभी 456 कटेंनमेंट जोन है। वहीं, रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 9873 आरटीपीसीआर टेस्ट और 13 हजार 263 रैपिड एंटिजन टेस्ट हुए। अब तक दिल्ली में कुल 6 लाख 43 हजार 504 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

सरदार पटेल कोविड सेंटर में संक्रमितों का उपचार शुरू| राधा स्वामी सत्संग ब्यास स्थित एशिया के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर सरदार पटेल कोविड सेंटर में आज से कोरोना संक्रमितों का उपचार शुरू हो गया है। दक्षिण दिल्ली के डीएम बीएम मिश्रा ने बताया कि रविवार से सरदार पटेल कोविड सेंटर में 20 कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए लाया जा रहा है।

1000 बेड का कोविड अस्पताल बनकर तैयार, केंद्र को धन्यवाद देता हूं: केजरीवाल

डीआरडीओ द्वारा बनाए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड-19 अस्पताल का दौरे के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, डीआरडीओ का 1,000 बेड का कोरोना वायरस अस्पताल बन कर तैयार है। दिल्ली वालों की ओर से केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं। इसमें 250 बेड आईसीयू के हैं। इस वक्त दिल्ली में इसकी बहुत जरूरत है

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today