नगर निगम की ओर से सरस्वती विहार स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉम्पलैक्स की दुकान को बिना अनुमति तोड़ने का मामला सामने आया है। निगम अधिकारी की शिकायत पर सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि इस मामले में दुकान मालिक से जवाब-तलब किया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
करीब दो माह पूर्व सरस्वती विहार स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉम्प्लेक्स कि मिली शिकायत के बाद निगम ने पूरे मार्केट को सील कर दिया था। कुछ दिन पहले निगम अधिकारियों को सूचना मिली कि कुछ दुकानदारों ने दुकानों की सील तोड़कर खोल ली है। तत्कालीन निगम एसडीओ कुलदीप ने मौके पर जाकर जांच की जिसमें सुशीला देवी के नाम से आवंटित दुकान की सील टूटी मिली। निगम अधिकारियों ने वीडियोग्राफी करते हुए पूरे साक्ष्यों के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। शनिवार शाम को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।