पुलिस कांस्टेबल पर हमला करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान शिव कुमार के तौर पर हुई, जिस पर लूट, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे 17 केस दर्ज हैं। आरोपी को कोर्ट भगोड़ा भी घोषित कर चुकी थी। डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक अतुल कुमार ठाकुर ने बताया नेबसराय थानाध्यक्ष नरेश सोलंकी को सूचना मिली कुख्यात बदमाश चोरी के इरादे से घूम रहा है। वह अपने टारगेट को तलाश रहा है। सात अगस्त को मिले इस इनपुट के बाद बांध रोड संगम विहार इलाके में घूम रहे इस युवक को पकड़ लिया। इसकी तलाशी लेने पर एक बटनदार चाकू मिला।
आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इसका रिकॉर्ड चैक किया तो पता चला द्वारका नार्थ इलाके के एक मामले में आरोपी को भगौड़ा घोषित किया जा चुका था। साल 2018 में एक कांस्टेबल पेट्रोलिंग कर रहा था। उसने देखा तीन चार युवक एक घर की ग्रिल तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। कांस्टेबल ने उन्हें रोकना चाहा तो वे घर के पीछे की ओर भाग गए। इन्हें कांस्टेबल ने पीछा कर पकड़ने की कोशिश की। तभी बदमाश न ईंट का एक बड़ा टुकड़ा उठा कांस्टेबल के सिर में दे मारा। कांस्टेबल ने हेलमेट पहन रखा था जिस वजह से वह बच गया। बदमाशों से हाथापाई के दौरान कांस्टेबल की सर्विस पिस्टल भी छीनने की कोशिश की गई थी। किसी तरह से वहां से निकल कांस्टेबल ने अपनी जान बचाई।