दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मध्य ज़ोन में सभी विद्यालयों में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया शुरु कर दी है। इसके लिए अभिभावकों को दाखिले के बारे में जानकारी देने के लिए स्कूलों के मुख्य द्वार पर बैनर व पोस्टर लगाए जाएंगे। मध्य जोन की अध्यक्षा पूनम भाटी ने बताया कि निगम द्वारा प्रदान की जा रही निशुल्क सुविधाएं काॅपी, किताबें, वर्दी, मिड-डे मील के बारे में अभिभावकों अवगत करवाया जाएगा। पूनम भाटी की अध्यक्षता में शनिवार को वर्चुअल बैठक की गई, जिसमें 144 प्रधानाचार्यों के अलावा उपायुक्त, निदेशक शिक्षा, विद्यालय निरीक्षक व अन्य उच्चाधिकारियों ने ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के बारे में विस्तृत चर्चा की।
पूनम भाटी ने बताया कि प्रधानाचार्य और अध्यापक अभिभावकों को ऑनलाइन दाखिले के लिए प्रेरित करेंगे और शिक्षा के महत्व बारे में बताएंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ऑनलाइन कक्षाओं का अच्छी तरह से आयोजन किया जाए और उससे संबंधित आवश्यक उपकरण और सामग्री उपलब्ध करवाई जाए। सभी संबंधित शिक्षक अपने छात्र-छात्राओं के संपर्क में रहें और उन्हें लगातार ऑनलाइन शिक्षा के लिए प्रेरित करते रहें।