जांच में नाम आने पर हर शख्स पर होगी कार्रवाई, भ्रष्टाचार में शामिल किसी को नहीं बख्शा जाएगा

सोनीपत के चर्चित शराब घोटाले की जांच रिपोर्ट को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व गृहमंत्री अनिल विज के बीच चल रही खींचतान पर सीएम मनोहरलाल ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट में नाम आने पर हर शख्स पर कार्रवाई होगी। किसी के संतुष्ट होने न होने से जांच रिपोर्ट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भ्रष्टाचार में शामिल किसी को नहीं बख्शा जाएगा। सीएम ने कहा कि सरकार में काम सिस्टम से होता है। गृह विभाग ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है। अब उस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सीएम शनिवार को फरीदाबाद में कई कार्यक्रमों में शामिल होने आए थे।

बल्लभगढ़ के सरकारी स्कूल में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के बाद वे पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शराब घोटाले की जांच में जिसका भी नाम सामने आएगा उस पर कार्रवाई होगी। डिप्टी सीएम द्वारा रिपोर्ट का खंडन करने पर उन्होंने कहा कि किसी के मानने या न मानने से व्यवस्थाएं नहीं चलती हैं। गृह विभाग को विशेष जांच दल ने जांच रिपोर्ट सौंपी है। अब रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शराब घोटाले का यह है पूरा मामला

कोरोना संक्रमण के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में सोनीपत में शराब घोटाला सामने आया था। राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने सीएम से बात कर एसईटी गठित कर पूरे मामले की जांच कराई। सूत्रों का कहना है कि जांच रिपोर्ट में तत्कालीन एसपी प्रतीक्षा गोदारा और आईएएस अधिकारी शेखर विद्यार्थी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिस की गई है। लेकिन डिप्टी सीएम चौटाला शेखर विद्यार्थी को क्लीनचिट दे रहे हैं। इसी मामले को लेकर अनिल विज और दुष्यंत चौटाला के बीच खींचतान चल रही है।

कोरोना के रिकवरी रेट पर जताया संतोष

इस दौरान सीएम ने अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर मैगपाई में समीक्षा बैठक भी की। इसमें उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब तक किए गए उपायों की जानकारी ली। डीसी यशपाल यादव और सीएमओ डॉ. रणदीप पूनिया ने सीएम को अब तक किए गए उपायों की जानकारी दी। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि हर हाल में कोरोना संक्रमण को रोका जाए और मृत्युदर में कमी लाई जाए। अभी फरीदाबाद में कोरोना से मृत्युदर 1.4 फीसदी तक है।

प्रदेश में 104 राजकीय स्कूल मॉडल संस्कृति स्कूल बनेंगे: सीएम ने बल्लभगढ़ में कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के उद्देश्य से प्रदेश में 104 राजकीय स्कूलों को मॉडल संस्कृति स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बल्लभगढ़ स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नया भवन बनाने तथा सेक्टर-3 स्थित राजकीय स्कूल को मॉडल संस्कृति स्कूल बनाने की घोषणा की। उन्होंने बल्लभगढ़ में तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें 6 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के तीन मंजिला नए भवन, गांव चन्दावली में 24 लाख 94 हजार से निर्मित प्रवेश द्वार तथा 24 लाख 60 हजार रुपए की लागत से बनाए गए पार्क का उद्घाटन किया।

इसके अलावा सेक्टर-11 में फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता द्वारा इटली से मंगाई गई स्वीपिंग मशीन जनता को समर्पित किया ताकि शहर की सफाई हो सके। उन्होंने कहा सरकार पांच बिन्दुओं पर कार्य कर रही है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन-रोजगार व स्वाभिमान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वर्ष 2020 को सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मना रही है। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


फरीदाबाद. बल्लभगढ़ स्थित सरकारी स्कूल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल।