बिजली कटौती से जूझ रहे सेक्टर-70 मलबरी काउंटी सोसाइटी के लोगों ने शनिवार रात सेक्टर-3 स्थित पावर हाउस पर प्रदर्शन कर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। इनका आरोप है कि सोसाइटी में पांच दिन से बिजली कटौती की समस्या है। हालत यह है कि 10 मिनट के लिए बिजली आती है तो एक घंटे गायब रहती है। इसकी कई बार अधिकारियों से शिकायत की, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे उन्हें मजबूरी में प्रदर्शन करना पड़ा। सोसाइटी में 150 परिवार करते हैं। यहां बिजली सप्लाई सेक्टर-3 पावर हाउस से होती है।
सोसाइटी के अशोक गुप्ता का कहना है कि शहर के अन्य इलाकों में बिजली नियमित रूप से मिल रही है जबकि उनकी सोसाइटी में लगातार पावर कट लगाए जा रहे हैं। पांच 10 मिनट के लिए बिजली आती है और एक-दो घंटे गायब रहती है। यह स्थिति पांच दिन से है। सप्लाई ठीक न होने से इनवर्टर भी चार्ज नहीं हो पाते। बिजली न होने से रात में बच्चे सो नहीं पाते। पेयजल व्यवस्था भी बाधित है।
नीमका गांव के पास वीसीवी में दिक्कत आई थी। इससे नीमका गांव व आसपास के इलाकों की बिजली सप्लाई बंद कर मरम्मत कार्य किया जा रहा था। इससे बिजली सप्लाई में दिक्कत आई। देर रात तक इसे ठीक कर दिया गया।
– नरेश कक्कड़, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम