गुड़गांव में पार्टियों पर पूरी तरह पाबंदी होने के बावजूद शनिवार की रात बालियावास के नजदीक ऑफ रोड एडवेंचर जोन में युवक-युवतियों के पार्टी करने की सूचना पर एसीपी व थाना डीएलएफ फेस-1 के तहत पड़ने वाली ग्वालपहाड़ी चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शराब के नशे में टल्ली 22 युवक व युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बिना परमिशन पार्टी करने को लेकर पार्टी आयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं गिरफ्तार किए गए युवक-युवतियों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस अब पार्टी आयोजक की तलाश कर रही है। गुड़गांव में अनलॉक-3 के तहत सभी तरह की पार्टियों पर रोक लगी हुई है।
ऐसे में डीएलएफ के एसीपी करण गोयल को गत शनिवार को बालियावास के नजदीक युवक-युवतियों के पार्टी करने की सूचना मिली। ऐसे में एसीपी करण गोयल ने टीम गठित कर मौके पर छापेमारी की तो युवक-युवती शराब के नशे धुत्त मिले और वहां से तीन पेटी बीयर व एक पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। पार्टी की छापेमारी के बाद युवक-युवती इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने 22 युवक व 8 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इन आरोपियों को बाद में पुलिस ने जमानत पर छोड़ दिया। जबकि इस मामले में एसीपी करण गोयल ने पार्टी आयोजक हर्ष गोसाईं निवासी सेक्टर-46 के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन पुलिस को पार्टी आयोजक हर्ष गोसाईं मौके पर नहीं मिला तो उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
गुड़गांव में सभी तरह की पार्टियां, बार, पब व सिनेमाघरों पर है रोक
गुड़गांव पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि गत 24 मार्च से ही लॉकडाउन हो गया था, इसके बाद से ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभी भी सभी तरह की पार्टियों, बार, पब व सिनेमा घरों पर रोक लगाई हुई है। लेकिन इस पार्टी में खुलेआम शराब परोसने को लेकर एक्साइज एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
पार्टी के लिए कोई परमिशन नहीं ली गई
आरोपी हर्ष गोसाई द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा जारी आदेशों व दिशा-निर्देशों की अवहेलना करते हुए सरेआम पर शराब सेवन कराने की पार्टी का आयोजन करते हुए पाया। इस पार्टी में शामिल युवक व युवतियों द्वारा भी सरेआम शराब का सेवन करने व कोरोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा जारी आदेशों व दिशा-निर्देशों की अवहेलना करते पाया गया। वहीं पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि पार्टी के लिए कोई परमिशन आदि नहीं ली गई।