सोहना रोड स्थित इस्लामपुर यू-टर्न के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें से एक युवक की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने ट्रक जब्त कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी को पकड़ने को प्रयास किया जा रहा है। दादरी के गांव सातौर निवासी सुधांशु व उसका दोस्त सोनू शनिवार रात को सोहना रोड पर खाना खाकर कार से लौट रहे थे।
एयरफोर्स स्टेशन के सामने बने यूटर्न पर सुधांशु कार को मोड़ रहा था इतने से राजीव चौक की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से कार कुछ दूर आगे चली गई फायदा उठाकर आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों घायल को निजी अस्पताल में दाखिल कराया जहां सुधांशु की मौत हो गई। जबकि सोनू को काफी चोट आई। पुलिस ने ट्रक जब्त कर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक की पहचान कर ली। पुलिस चालक को पकड़ने का प्रयास कर रही है।