संक्रमण के बाद कोरोना बदल रहा अपना आकार, स्पाइक प्रोटीन रॉडनुमा आकार ले लेता है; यह नई खासियत वैक्सीन तैयार करने में मदद करेगी

कोरोनावायरस के बारे में नई जानकारी सामने आई है। साइंस जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक, संक्रमण के बाद वायरस का आकार बदलता है। इसकी वजह है स्पाइक प्रोटीन। वायरस का स्पाइक प्रोटीन संक्रमित इंसान के शरीर में पहुंचने के बाद लम्बे रॉड का आकार ले लेता है। यह दावा अमेरिका के बॉस्टन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ने अपनी रिसर्च में किया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि वायरस पर यह नई जानकारी वैक्सीन तैयार करने वाले वैज्ञानिकों के लिए मददगार साबित होगी।

क्या होता है स्पाइक प्रोटीन
कोरोनावायरस की बाहरी सतह पर क्राउन (मुकुट) की तरह दिखने वाला जो हिस्सा होता है यहां से वायरस प्रोटीन को निकालता है। इसे स्पाइक प्रोटीन कहते हैं। इसी प्रोटीन से संक्रमण की शुरुआत होती है। यह इंसान के एंजाइम एसीई2 रिसेप्टर से जुड़कर शरीर तक पहुंचता है और फिर अपनी संख्या बढ़ाकर संक्रमण को बढ़ाता है।

कोरोना शरीर में संक्रमण फैलाने के लिए इसी स्पाइक प्रोटीन से कोशिकाओं को जकड़ता है। कोशिकाओं को संक्रमित करने के बाद वायरस इसमें अपनी संख्या को बढ़ाना शुरू करता है और धीरे-धीरे हालत नाजुक होती जाती है।

ऐसे हुई रिसर्च
वायरस पर रिसर्च कर रहे बॉस्टन चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल के शोधकर्ता डॉ. बिंग चेन और उनकी टीम ने क्रायोजेनिक इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी से वायरस को देखा। इस दौरान कई बातें सामने आईं। शोधकर्ताओं ने पाया कि स्पाइक प्रोटीन अपना आकार बदल रहा है। संक्रमण के पहले वह किसी और आकार का है और संक्रमण के बाद यह कुछ और दिख रहा है।

ट्रायएंगल सा दिखने वाला स्पाइक प्रोटीन संक्रमण के बाद सख्त हेयरपिन की तरह नजर आ रहा है। यह बदलाव इंसान के ACE2 रिसेप्टर के सम्पर्क में आने के बाद शुरू होता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Coronavirus Shapes And Structure | New Report On Coronavirus Structure Reveals; Virus’s Spike Protein Changes Its Shape After Reaching Body