मैरीलैंड राज्य के बाल्टीमोर शहर के रिहायशी इलाके में सोमवार को विस्फोट हो गया। धमाके में तीन घर ध्वस्त हो गए। विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाल्टीमोर सिटी फायर डिपार्टमेंट के अफसर ब्लेयर एडम्स ने ये जानकारी दी। ‘बाल्टीमोर सन’ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह एक नेचुरल गैस विस्फोट था। हालांकि, विस्फोट कैसे हुआ, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
लोकल फायर फाइटर्स यूनियन ने ट्वीट किया कि कुछ बच्चों समेत पांच लोग मलबे में फंसे हैं।
##
तीन लोगों को बचाया गया
बाल्टीमोर फायर फाइटर्स आईएएफएफ लोकल 734 ने कहा कि हमने तीन लोगों को बचा लिया है। बाल्टीमोर स्पेशल रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मेडिकल यूनिट्स की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।
बाल्टीमोर सिटी के मेयर के प्रवक्ता जेम्स ई. बेंटले ने सीएनएन को बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है। पूरी स्थिति को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की है।