मौरिस नगर इलाके में नशे में धुत एक रईसजादे ने होंडा सिटी कार से पीसीआर की प्रखर वैन को जोरदार टक्कर मार दी। बीती रात यह हादसा इतना जबरदस्त हुआ कि वैन कलाबाजी खाती हुई करीब पंद्रह मीटर दूर जाकर रूकी। इस हादसे में प्रखर वैन इंचार्ज हेड कांस्टेबल वजीर सिंह (50) की मौत हो गई। जबकि चालक कांस्टेबल अमित (26) और होंडा सिटी चालक तुषार (20) जख्मी हो गए। पुलिस ने इस केस में गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया पीसीआर यूनिट में तैनात हेड कांस्टेबल वजीर सिंह मूलरुप से गन्नौर सोनीपत के रहने वाले थे। यहां वह मॉडल टाउन स्थित पीसीआर बैरक में रहते थे। इन दिनों उनकी ड्यूटी नार्थ डिस्ट्रिक में प्रखर वैन पर लगी हुई थी। देर रात करीब पौने दो बजे पुलिस प्रखर वैन पर गश्त पर थी, तभी दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के नजदीक और खालसा कॉलेज के सामने तेज रफ्तार आई होंडा सिटी ने इस वैन को जोरदार टक्कर मार दी। यह कार सिविल लाइंस की ओर से आई थी। स्कोर्पियो प्रखर वैन को होंडा सिटी ने टक्कर बीचो बीच मारी। जिस कारण गाड़ी बुरी तरह से पिचक क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना के बाद घायलों को कार से बाहर निकाल अस्पताल भेजा गया, जहां हेड कांस्टेबल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस की जांच में सामने आया मॉडल टाउन के रहने वाले कारोबारी के बेटे तुषार ने घटना के समय शराब पी रखी थी। उसे प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पुलिस ने सब्जी मंडी मॉर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद हेड कांस्टेबल का शव परिजनों के हवाले कर दिया।
आरोपी तुषार के पिता जसवंत गुप्ता का सदर बाजार इलाके में छाता का कारोबार है। तुषार ने सिंगापुर से बीकॉम की पढ़ाई की है। रविवार को उसके दोस्त ने सिविल लाइंस हिल रोड स्थित एक कोठी में पार्टी रखी थी, जहां से शराब पीकर घर लौट रहा था। इस दुर्घटना के वक्त प्रखर वैन में चालक सीट का एयर बैग खुल गया था, जिस वजह से कांस्टेबल अमित को कम चोट आई। जबकि आरोपी तुषार की जान भी होंडा सिटी कार के एयर बैग खुलने से बच सकी। पुलिस ने बताया हेड कांस्टेबल वजीर सिंह के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। वजीर का बेटा विनय हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल है। वह अभी गुडगांव में कार्यरत है। जबकि उनका छोटा बेटा विनीत हरियाणा से स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। वजीर के पिता रामचंद भी दिल्ली पुलिस में एसआई थे।