दर्जनभर आपराधिक मामलों में शामिल प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

बवाना इलाके में आपराधिक मामलों में लिप्त रहे एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान राजीव उर्फ राजू उर्फ काला (35) के रुप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि राजीव के खिलाफ करीब एक दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं और इलाके का घोषित बदमाश था। शुरूआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे पुलिस को बवाना इलाके में एक युवक को गोली मारने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि एक युवक खून से लथपथ वहां पड़ा हुआ था। पुलिस उसे लेकर अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त राजीव के रूप में हुई। पुलिस को पता चला कि राजीव के सिर में गोली मारी गई थी। राजीव इलाके में प्रोपर्टी डीलर का काम करता था। वह घोषित बदमाश था। उसके खिलाफ 12 अपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इसमें 2 हत्या, 2 डकैती, 2 हत्या की कोशिश, 5 सेंधमारी के अलावा अन्य कई मामले दर्ज हैं। राजीव घर में कुछ बदमाशों के साथ रहता था। घटना के वक्त वह अकेले था, तभी बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी 2 से 3 रहे होगें, जो पहले से ही अपने साथ हथियार लाए होगें। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today