ट्रंप को खुश करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट-ट्विटर से बातचीत कर रही टिकटॉक, बाइटडांस अमेरिकी फैसले को कोर्ट में चुनौती देगी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम का हवाला देते हुए चीनी कंपनी बाइटडांस के शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक पर बैन को मंजूरी दे दी है। ट्रंप प्रशासन ने टिकटॉक के यूएस कारोबार को किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने के लिए बाइटडांस को 15 सितंबर तक का समय दिया है। इस बीच चीन के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार के सौदे को लेकर चल रही बातचीत के पूरा होने की उम्मीद नहीं है।

बाइटडांस आसानी से अमेरिकी यूजर्स को छोड़ने के मूड में नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी टिकटॉक के कारोबार को किसी अमेरिकी कंपनी द्वारा खरीदे जाने का समर्थन किया है। इसी दौरान अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर बैन से बचाने के लिए टिकटॉक को खरीदने के लिए सामने आई हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि बाइटडांस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुश करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट-ट्विटर से बातचीत कर रही है। डील नहीं होने की संभावना को इस बात से भी बल मिलता है कि बाइटडांस अपने अमेरिकी यूजर्स को बिना लड़े छोड़ने के मूड में नहीं है।

ट्रंप प्रशासन के फैसले को चुनौती

बाइटडांस ट्रंप प्रशासन के फैसले को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने ट्रंप प्रशासन के फैसले की कानूनी वैधता पर सवाल उठाते हुए फर्स्ट अमेंडमेंट राइट का उल्लंघन बताया है। कंपनी का आरोप है कि बैन को मंजूरी देने से पहले उसका पक्ष नहीं जाना गया। बाइटडांस ट्रंप प्रशासन के फैसले के खिलाफ इसी सप्ताह कोर्ट जा सकती है।

माइक्रोसॉफ्ट-बाइटडांस सौदे की 20% से ज्यादा संभावना नहीं

माइक्रोसॉफ्ट टिकटॉक के अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड और चीन के कारोबार को खरीदना चाहता है। इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने 10 से 30 बिलियन डॉलर की वैल्यू का अनुमान लगाया है। एक सूत्र के हवाले से साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट-बाइटडांस के बीच सौदे की केवल 20 फीसदी संभावना है। इस सूत्र का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट का प्रारंभिक खरीदारी ऑफर आग से घिरे मकान के मालिक को लूटने जैसा है।

बाइटडांस के सीईओ को चीन में झेलना पड़ रहा है विरोध

टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को बेचने के लिए ट्रंप का समर्थन करने पर बाइटडांस के सीईओ झांग यिमिंग को चीन में बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। चीनी देशभक्त टिकटॉक के बेचने के बाइटडांस के फैसले का विरोध कर रहे हैं। यहां तक कि चीनी उन्हें सोशल मीडिया पर ‘गद्दार’ बता रहे हैं। हालांकि, झांग ने इस फैसले की रक्षा करते हुए कहा है कि बाइटडांस कानूनी प्रक्रिया का पालन कर रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Acquisition talks for TikToks US operations are unlikely to end a deal: South China Morning Post Report