उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिकरु गांव में 8 पुलिसवालों की हत्या करने वालागैंगस्टर विकास दुबे चौथे दिन भीपुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस की 100 टीमें उसकी तलाश में लगाई गई हैं। उधर, जांच में पता चला है कि विकस की पत्नी ऋचा के मोबाइल से गांव का सीसीटीवी कनेक्ट रहता था। जब भी पुलिस विकास कोपकड़ती थी,वह इसकीक्लिप वायरल कर देती थी,ताकि पुलिस उसका एनकाउंटर न कर सके। यही नहीं, वह मोबाइल पर वहां की एक्टिविटी भी देखा करती थी।पुलिस ने ऋचा का मोबाइल जब्त कर लिया है।
पत्नी को रहती थी विकास के कामों की जानकारी
पुलिस की जांच में सामनेआयाहै कि विकास की पत्नी ऋचा जिला पंचायत सदस्य है। उसे विकास केहर अच्छे-बुरे कामों की जानकारीरहती थी। यही वजह है कि वह क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य होने के बावजूद लखनऊ में बच्चों के साथ रहती थी। वह नहीं चाहती थी कि विकास के गलत कामों का नतीजा उसके बच्चे या वह खुदभुगते।
पत्नी ने 2 बार वायरल किए विकास की गिरफ्तारी के फोटो और वीडियो
पुलिस जांच में सामने आया है कि ऋचा 2 बार पति की गिरफ्तारी की फोटो और वीडियो वायरल कर चुकी है। पहला मामला 2017 का है, जब पुलिस ने विकास को बिकरु गांव में घर से गिरफ्तार किया था। दूसरा मामला 2019 का है। जब उसने जेल से ही चचेरे भाई अनुराग दुबे पर हमला करवाया था। इसके बाद वह जेल से छूट कर आया तो पुलिस उससे एक अन्य मामले में पूछताछ करने पहुंची थी। विकास ने सीसीटीवी भी इसी मकसद से लगवाया था कि गिरफ्तार होने पर उसके पास सबूत रहें और पुलिस उसका एनकाउंटर न कर सके।
प्रॉपर्टी विवाद मेंअनुराग पर हमला करवाया था
अनुराग दुबे के बारे में बताया जाता है कि पहले वह विकास के साथ ही काम करता था। जमीनों पर कब्जा करने और पैसों की वसूली करने की जिम्मेदारी उसी के पास थी। इसके बाद जब अनुराग को इस काम में महारथ हासिल हो गई और क्षेत्र में उसका भी दबदबा बन गया तो दोनों अलग हो गए। किसी प्रॉपर्टी विवाद के बाद से दोनों के बीच दुश्मनी हो गई थी।
खुद से जुड़ी खबरों की पेपर कटिंग जमा करने का शौक
विकास को खुद से जुड़ी खबरों की पेपर कटिंग जमा करने का भी शौक था। बिकरुगांव में स्थित घर केध्वस्तीकरण के समय एक ऐसी ही फाइल सामने आई जिसमें विकास की 1991 के बाद सेअखबारों में प्रकाशित खबरों कीकटिंग सुरक्षित रखी थीं।इनमें बड़ी आपराधिकघटनाओंमें उसके शामिल होने की खबरों कीकटिंग भीमिली हैं।
लखनऊ में भी विकास और उसके भाई के खिलाफ केस
विकास और उसके भाई दीप प्रकाश के खिलाफलखनऊ के कृष्णानगर कोतवाली में रंगदारी वसूलनेऔर धमकी का केसदर्ज किया गया है। दीप प्रकाश के घर से बरामद हुई एंबेसडर कार विनीत पांडे नाम के व्यक्ति ने नीलामी में खरीदी थी। विकास ने विनीत को धमकाते हुए जबरन नीलामी में खरीदी कार को उठा लियाथा। विनीत की शिकायत पर ही पुलिस ने केस दर्ज कियाहै।
सीतापुर में 13 लोगों को हिरासत में लेकर 10 घंटे पूछताछ
विकास का करीबी होने के शक में पुलिस ने बसपा नेता अनुपम दुबे समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस ने इन लोगों से 10 घंटेतक पूछताछ की। जांच में पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिले। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया था, उनकेसभी असलहे वैध पाए गए। वाहन चेकिंग के दौरान सीतापुर-हरदोई बॉर्डर से पुलिस ने बसपा नेता को हिरासत ले लिया था।दो लग्जरी गाड़ियों में सवार 13 लोगों के पास से 9 असलहे औरबड़ीमात्रा में कारतूस बरामद हुए थे। अब सभी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें